Shubman Gill को सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच से वापसी करनी थी लेकिन वो इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब की ओर से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे शुभमन गिल मैच से पहले ही बीमार पड़ गए, जिसके चलते उन्हें इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा।
IND vs NZ: सिलेक्शन डे पर भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, चोट के बाद अचानक बिगड़ी शुभमन गिल की तबियत
Table of Contents
Shubman Gill, IND vs NZ ODI Series: टीम इंडिया के वनडे कप्तान शुभमन गिल चोट के बाद से टीम इंडिया के लिए वापसी कर चुके थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का स्क्वॉड घोषित होने से पहले गिल एक बार फिर से बीमार हो गए हैं।
गिल को सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच से वापसी करनी थी लेकिन वो इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब की ओर से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे शुभमन गिल मैच से पहले ही बीमार पड़ गए, जिसके चलते उन्हें इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा।
Shubman Gill हुए बीमार
दुर्भाग्य ये हैं कि शुभमन गिल के बीमार पड़ने की खबर उसी दिन आई, जिस दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन होना है। अब ऐसे में क्या वो सीरीज के लिए फिट रहेंगे, ये एक सवाल उठ गया है।

क्या हुआ Shubman Gill को?
शनिवार 3 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब और सिक्किम की टक्कर होनी थी। इस मुकाबले से गिल की वापसी होनी थी, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेलने थे। इसमें पहला मैच सिक्किम से होना था लेकिन मैच से पहले खाना खाने के बाद शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई। स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गिल फूड पॉइजनिंग से जूझते नजर आए, जिसके चलते उन्हें इस मैच में शामिल नहीं करने का फैसला किया गया।
🚨 Shubman Gill missed a Vijay Hazare Trophy match after suffering from food poisoning. pic.twitter.com/xLhAnnjWA5
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 3, 2026
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल पाएंगे शुभमन गिल?
गिल की बीमारी वाली खबर इसलिए भी एक झटका है क्योंकि शनिवार, 3 जनवरी को ही भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन होना है। ऐसे में क्या वो वनडे सीरीज में खेलने के लिए फिट हो सकेंगे या नहीं, अब ये एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
गिल को बीते साल अक्टूबर में ही भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन तब से वो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर 3 मैच ही खेल सके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वो नहीं खेल पाए थे क्योंकि टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।