लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टर में भी कप्तान शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी, जाते-जाते रिव्यू भी कर दिया बर्बाद

Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद गिल का बल्ला अब खामोश नजर आ रहा है। लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टर में उन्होंने जल्दी अपना विकेट गवा दिया।

iconPublished: 23 Jul 2025, 08:48 PM
iconUpdated: 23 Jul 2025, 09:10 PM

Shubman Gill Flopped Again: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय युवा टीम ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद भारतीय टीम इस सीरीज में पिछड़ रही है।

3 मुकाबलों के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। इसी वजह से इस सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को चौथे मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। शुभमन गिल (Shubman Gill) से इस अहम मुकाबले में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन एक बार फिर उनका बल्ला खामोश रहा है।

Shubman Gill का बल्ला हुआ फ्लॉप

इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से सभी को उम्मीद थी कि वह जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करेंगे और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाएंगे। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट की तरह इस मुकाबले की पहली पारी में भी वह फ्लॉप रहे। गिल ने सिर्फ 12 रन बनाए।

Ben Stokes was pumped up after trapping Shubman Gill lbw, England vs India, 4th Test, Manchester, 1st day, July 23, 2025

क्रिस वोक्स की अंदर आती गेंद को उन्होंने छोड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे उनके पैड्स से टकराई और वो एलबीडब्लू आउट हो गए। जाते-जाते उन्होंने टीम का एक रिव्यू भी खराब कर दिया। गिल का खराब फॉर्म तीसरे टेस्ट से ही जारी है, जो फैंस की चिंता बढ़ा रहा है।

पहले दो मुकाबलों में दिखाया था दम

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत बेहतरीन अंदाज़ में की थी। पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया था और दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि, तीसरे टेस्ट से उनकी फॉर्म में गिरावट आई है और चौथे मुकाबले की पहली पारी में भी वो कुछ खास नहीं कर सके।

Shubman Gill with a red cap in support of Ruth Strauss Foundation, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, 2nd Day, July 11, 2025

कैसा है मुकाबले का हाल

इस चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। भारत को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि, दूसरे सेशन में भारत ने 3 विकेट खो दिए। इस खबर के लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 54 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं।

Read more: अब तो गई सीरीज! मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बेहद खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े आपको भी कर देंगे निराश

शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर रहे थे करुण नायर की तारीफ, फिर क्यों कर दिया Playing XI से बाहर; क्या है माजरा?

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के जैसा होगा इस शादीशुदा पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाल? वाइफ ने लगाए गंभीर आरोप

Follow Us Google News