Shubman Gill: टी20 में टेस्ट की चाल से खेल रहे शुभमन गिल, खत्म नहीं हो रहा खराब फॉर्म का दौर; रिकॉर्ड्स देख टूट जाएगा दिल!

Shubman Gill: मैच जीतने के बाद एक चीज जो अभी तक हल नहीं हुई वो हैं टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल की परफॉर्मेंस। गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 28 गेंदों पर 28 रन बनाए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Dec 2025, 09:00 AM

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। सूर्या एंड कंपनी ने इस मैच को 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

मैच जीतने के बाद एक चीज जो अभी तक हल नहीं हुई वो हैं टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल की परफॉर्मेंस। गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 28 गेंदों पर 28 रन बनाए।

Shubman Gill की फॉर्म बनी टेंशन

शुभमन गिल टी20 क्रिकेट में टेस्ट की चाल से रन बना रहे हैं। गिल का ये प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए आने वाले समय में बड़ा टेंशन का विषय बन सकता है। धर्मशाला में कई बार गिल (Shubman Gill) को जीवनदान भी मिला लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए और 28 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।

View this post on Instagram

A post shared by Sports Yaari (@yaarisports)

Shubman Gill का टी20 रिकॉर्ड

शुभमन गिल का पिछले 15 टी20 मुकाबलों का रिकॉर्ड देखकर आप सिर ही पकड़ लेंगे। पिछले 15 टी20 में गिल के बल्ले से 20*, 10, 5, 47, 29, 4, 12, 37*, 5, 15, 46, 29*, 4, 0, 28 कुछ इस तरह रन निकले हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को 7 और टी20 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में गिल का ये धीमा और लचर प्रदर्शन भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

टी20 में आखिरी अर्द्धशतक कब लगाया था?

आपको बता दें कि टेस्ट और वनडे में दबदबा कायम करने वाले धाकड़ बैटर शुभमन गिल के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी20 में बड़ी पारी खेलने का इंतजार लंबा होता जा रहा है। गिल ने इंटरनेशनल टी20 में अपना आखिरी अर्धशतक डेढ़ साल पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2024 में हरारे में लगाया था। तब से अभी तक उनके बल्ले से अभी तक एक भी अर्द्धशतक नहीं निकला है।

Read More: विराट कोहली क्लब में तिलक वर्मा की एंट्री, T20I चेज में ऐसे आंकड़े जो कर देंगे आपको हैरान

धर्मशाला में जीत के साथ कुलदीप यादव को मिला बर्थडे गिफ्ट, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा; सीरीज में भारत 2-1 से आगे

हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में जड़ा शतक, T20I में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय