Shubman Gill Fitness Update: भारतीय कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो आइए जानते हैं कि गुवाहटी टेस्ट के लिए गिल टीम इंडिया के साथ जाएंगे या नहीं।
Shubman Gill: टीम इंडिया के साथ गुवाहटी जाएंगे शुभमन गिल? दूसरे टेस्ट में खेलने पर आया बड़ा अपडेट
Shubman Gill Fitness Update: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन पर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि रविवार (16 नवंबर) को भारतीय कप्तान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए थे।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या गिल गुवाहटी में होने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में खेलेंगे? टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि गिल दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ गुवाहटी जा सकते हैं। टीम कथित तौर पर बुधवार (19 नवंबर) को कोलकाता से रवाना होगी।
टीम के साथ जाना संभव (Shubman Gill)
रिपोर्ट में बताया गया कि टीम बुधवार को गुवाहटी के लिए रवाना होगी। यह कंफर्म तो नहीं है, लेकिन शुभमन गिल भी टीम के साथ गुवाहटी जा सकते हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अगर भारतीय कप्तान टीम के साथ नहीं जाते हैं, तो वह अगले दिन गुरुवार को गुवाहटी के लिए निकलेंगे।

क्या गुवाहटी टेस्ट में खेलेंगे? (Shubman Gill)
अब दूसरा सवाल यह उठ रहा है कि क्या गुवाहटी टेस्ट में गिल खेलेंगे या नहीं। इसको लेकर रिपोर्ट में बताया गया कि गिल बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो भारतीय कप्तान दूसरे टेस्ट के लिए टीम ज्वाइन कर सकते हैं। गुवाहटी टेस्ट में उनके खेलने के चांस 50-50 प्रतिशत हैं।

सिर्फ 3 गेंद खेलकर हुए थे रिटायर (Shubman Gill)
गौरतलब है कि गिल सिर्फ तीन गेंद खेलकर रिटायर हर्ट हो गए थे। अफ्रीकी स्पिनर की गेंद गिल की गर्दन पर लगी थी। गेंद लगने के बाद फिजियो मैदान पर आए थे। लेकिन भारतीय कप्तान इसके बाद रिटायर होकर पवेलियन लौट गए थे। बताते चलें कि कप्तान की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
Andre Russell: अभिषेक नायर की वजह से KKR ने आंद्रे रसेल को किया रिलीज! अंदर की बात आई सामने