Shubman Gill Fitness Update: टीम इंडिया के साथ गुवाहटी जाएंगे शुभमन गिल, BCCI ने दिया अपडेट; क्या मुकाबले में लेंगे हिस्सा?

Shubman Gill Fitness Update: बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस पर बड़ा अपडेट साझा करते हुए बताया कि वह दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ गुवाहटी जाएंगे।

iconPublished: 19 Nov 2025, 01:17 PM
iconUpdated: 19 Nov 2025, 01:38 PM

Shubman Gill Fitness Update: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फिटनेस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ गुवाहटी जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड ने इस बारे में भी अपडेट दिया कि क्या वह दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि गिल मेडिकल ट्रीटमेंट पर अच्छा जवाब दे रहे हैं, जिसके बाद यह फैसला किया गया कि वह टीम के साथ गुवाहटी जाएंगे। अपडेट में बताया गया कि गिल 19 नवंबर, बुधवार को टीम इंडिया के साथ गुवाहटी के लिए रवाना होंगे।

BCCI का अपडेट (Shubman Gill)

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी और दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Shubman Gill Fitness Update

आगे कहा गया, "उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन डिस्चार्ज हो गए। शुभमन को दिए गए ट्रीटमेंट का अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर, 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे।"

क्या गुवाहटी टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे गिल? (Shubman Gill)

अपडेट में आगे इस बारे में भी बताया गया कि क्या गिल गुवाहटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में उपलब्ध रहेंगे या नहीं। आगे लिखा गया, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर फैसल उसी के हिसाब से लिया जाएगा।"

Shubman Gill Fitness Update

कब से खेला जाएगा गुवाहटी टेस्ट?

गौरतलब है कि गुवाहटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट की शुरुआत 22 नवंबर, शनिवार से होगी। कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए गुवाहटी में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि गुवाहटी में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

Read more: IND vs SA Test: अगर गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए कप्तान गिल, नायर सहित ये 5 खिलाड़ी ले सकते है Shubman Gill की जगह?

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की होगी छुट्टी? टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच? सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

गुवाहाटी में टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, भूलकर भी नहीं करनी होगी ये 3 गलती; वरना साउथ अफ्रीका कर देगी क्लीन स्वीप