Shubman Gill On ODI Captain: शुभमन गिल भारत के वनडे कप्तान बन चुके हैं। अब गिल की तरफ से कप्तानी पर पहला रिएक्शन सामने आया है।
Shubman Gill: भारत के वनडे कप्तान बनने पर आया शुभमन गिल का पहला रिएक्शन, बोले- '2027 वर्ल्ड कप आखिरी...'

Shubman Gill Reaction On ODI Captain: शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत का वनडे कप्तान बना दिया गया है। शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का एलान किया। शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह वनडे का नया कप्तान बनाया गया। अब गिल ने कप्तानी पर पहला रिएक्शन दिया।
वनडे का कप्तान बनने के बाद गिल ने कहा कि उनका आखिरी गोल 2027 वनडे वर्ल्ड कप होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वनडे कप्तान बनना के लिए सम्मान की बात है।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो (Shubman Gill)
बीसीसीआई की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें गिल वनडे कप्तानी को लेकर बात करते दिखे। गिल ने कहा, "वनडे में अपने देश का नेतृत्व सबसे बड़ा सम्मान है और उस टीम को लीड करना जिसने बहुत अच्छा किया, मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।"
View this post on Instagram
2027 वर्ल्ड कप आखिरी गोल (Shubman Gill)
गिल ने आगे कहा, "वर्ल्ड कप से पहले हमें करीब 20 वनडे खेलने हैं और जाहिर तौर पर आखिरी गोल दक्षिण अफ्रीका में होने वाला 2027 वनडे वर्ल्ड कप है।"
19 अक्टूबर से होगी ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा स्क्वॉड में बतौर बल्लेबाज नजर आएंगे।
तीनों फॉर्मेट में शुभमन होंगे भारत के कप्तान (Shubman Gill)
रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। अब उन्हें वनडे में भी टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में गिल भारत के उपकप्तान हैं। लिहाजा आगे चलकर गिल ही भारत के टी20 कप्तान होंगे। इस तरह का गिल का तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान बनना लगभग तय है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राण, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुल जुरेल, यशस्वी जायसवाल।