'घर जाओ, नजर उतरवाओ...' टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद किसने दी गिल को ये सलाह? शुभमन को चुभेगी ये बात!

Shubman Gill को एक साथ दो झटके लगे पहला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने का दूसरा उपकप्तानी छीनने का। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उन्हें एक ऐसी सलाह दी। जो बात सुनकर शायद शुभमन गिल को अच्छा नहीं लगेगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 21 Dec 2025, 12:12 PM

T20 World Cup 2026, Shubman Gill: अगले साल फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज कर दिया। टीम घोषित होने के बाद से जिस बात ने सबसे ज्यादा तूल पकड़ा वो था शुभमन गिल का स्क्वॉड में न होना। उपकप्तान शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।

शुभमन गिल को एक साथ दो झटके लगे पहला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने का दूसरा उपकप्तानी छीनने का। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उन्हें एक ऐसी सलाह दी। जो बात सुनकर शायद शुभमन गिल को अच्छा नहीं लगेगा।

सुनील गावस्कर ने Shubman Gill को क्या सलाह दी?

सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स पर T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुए टीम इंडिया के ऐलान की एनालिसिस कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने शुभमन गिल से फ्लाइट में हुई अपनी मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वो और शुभमन, अहमदाबाद से एक ही फ्लाइट में सफर कर रहे थे।

गावस्कर ने कहा कि वो एक क्लास प्लेयर है। ऐसे में उसे इंजरी के चलते गेम मिस करते या फिर आउट ऑफ फॉर्म देखना मुझे अच्छा नहीं लगता। सुनील गावस्कर ने आगे बताया कि उन्होंने गिल को घर जाकर किसी बुजुर्ग यानी कि दादी-नानी से नजर उतरवाने की सलाह दी। गावस्कर के मुताबिक उन्हें उन चीजों पर पूरा यकीन है।

Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill का टी20 में खराब फॉर्म

आपको बता दें कि शुभमन गिल फुट इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 से बाहर किए गए थे। उससे पहले उनके बल्ले से टी20 क्रिकेट में रन नहीं निकल रहे थे। गिल ने सीरीज में खेले 3 T20 मैच की 3 पारियों में सिर्फ 32 रन ही बनाए। ऐसे में शुभमन गिल की परफॉमेंस को देखते हुए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया।

T20 World Cup 2026 के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)

Read More: T20 World Cup 2026 शुरू होने से पहले टीम इंडिया पर किसका संकट? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जगजाहिर की कमजोरी

T20 World Cup से शुभमन गिल को बाहर किए जाने के बाद गौतम गंभीर ने क्यों साधी चुप्पी? कुछ ऐसा रहा कोच का रिएक्शन

अभिषेक शर्मा से लेकर हर्षित राणा तक, ये 5 खिलाड़ी पहली बार T20 World Cup 2026 में दिखाएंगे दम!