Shubman Gill Injury: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए शुभमन गिल, क्या खेलेंगे गुवाहटी टेस्ट? जानें ताजा अपडेट

Shubman Gill Discharge From Hospital: शुभमन गिल गर्दन की इंजरी के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या गिल गुवाहटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं।

iconPublished: 17 Nov 2025, 02:17 PM
iconUpdated: 17 Nov 2025, 02:46 PM

Shubman Gill Discharge From Hospital: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल हुए थे। गिल को गर्दन पर गेंद लगी थी, जिसके बाद वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन वापस लौट गए थे। इसके बाद भारतीय कप्तान मुकाबले में मैदान पर नहीं उतरे थे। इंजरी के बाद गिल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

अब सामने आई खबर में बताया गया कि गिल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। बता दें कि गिल को गर्दन में भयंकर ऐंठन हुई थी। गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को कोलकाता टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था।

रविवार को हुए डिस्चार्ज (Shubman Gill)

गिल की कोलकाता एक हॉस्पिटल से रविवार (16 नवंबर) को अस्पताल से छुट्टी हुई। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या गिल गुवाहटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। गुवाहटी टेस्ट की शुरुआत 22 नवंबर से होगी।

क्या गुवाहटी टेस्ट खेलेंगे गिल? (Shubman Gill)

तो आपको बता दें कि अब तक इस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है कि गिल गुवाहटी में खेले जाने वाले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। अगर गिल अगले टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। पंत टीम के उपकप्तान हैं।

सिर्फ 3 गेंद खेलकर हुए थे रिटायर (Shubman Gill)

गिल ने रिटायर हर्ट होने से पहले सिर्फ 2 गेंदों का सामना किया था। इसके बाद तीसरी गेंद उनकी गर्दन पर लगी और वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे टेस्ट में गिल खेल पाते हैं या नहीं।

Shubman Gill

पहले टेस्ट में 30 रन से मिली हार

कोलकाता के लो स्कोरिंग टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में अफ्रीका ने 123 रन बोर्ड पर लगाकर टीम इंडिया को छोटा सा लक्ष्य दिया था। रन चेज करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 93 रन स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।

Read more: IPL 2026: ऑक्शन में इन 4 खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है चेन्नई, 2 विदेशी और 2 भारतीय शामिल

Rajasthan Royals ने किया ऐलान, राहुल द्रविड़ के बाद कुमार संगाकारा को मिली हेड कोच की जिम्मेदारी

'बॉल डाल ना...' पहले वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान गेंदबाज को मैदान पर दिया चैलेंज, अगली ही गेंद पर जड़ा चौका; देखें VIDEO