Shubman Gill की सेंचुरी पर क्या रहा यशस्वी का रिएक्शन? छोटी सी चूक से टूटा जायसवाल का दोहरे शतक का सपना

Shubman Gill Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसस दौरान यशस्वी जायसवाल का क्या रिएक्शन रहा?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 11 Oct 2025, 02:05 PM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 11:34 PM

Shubman Gill Century: दिल्ली में खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल के बाद से कप्तान शुभमन गिल से भी शतकीय पारी देखने को मिली। गिल (Shubman Gill) ने टेस्ट क्रिकेट का 10वां शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक और स्वर्णिम पन्ना जोड़ दिया।

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन जब गिल और जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे तो कुछ ही समय बाद यशस्वी जायसवाल अपना विकेट गंवा बैठे। जायसवाल 175 रन बनाकर रन आउट हुए। गिल की सेंचुरी पर फैंस ये बात जानने के लिए उत्सुक रहे कि जायसवाल का क्या रिएक्शन रहा?

Shubman Gill stands in white cricket uniform holding bat over shoulder wearing blue helmet with India logo on field in front of India Gate monument BCCI logo at bottom.

Shubman Gill Century: क्या है पूरा मामला?

दरअसल हुआ कुछ ऐसा जब जायसवाल 175 रन बनाकर खेल रहे थे और अपने दोहरे शतक से बस 25 रन दूर थे तो शुभमन गिल और उनके बीच में ऐसे हालात बने कि जायसवाल को अपना विकेट गंवाना पड़ा। यह घटना मैच के 92वें ओवर में हुई जब जायसवाल ने मिड-ऑफ की ओर गेंद खेली।

गेंद मारने के तुरंत बाद उन्होंने रन लेने के लिए दौड़ लगाई लेकिन नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े गिल ने प्रतिक्रिया नहीं दी। जब तक जायसवाल को एहसास हुआ और वे वापस मुड़े तब तक बहुत देर हो चुकी थी और विकेटकीपर तेविन इमलाच ने गिल्लियां बिखेरकर उन्हें रन आउट कर दिया।

यशस्वी जायसवाल का रन आउट

जायसवाल के बल्ले से दोहरा शतक निकलने वाला था लेकिन इस तरह आउट होने से वे हताश दिखे। उन्होंने गिल से कहा भी कि यह उनका फैसला था और वे खतरे वाले छोर की ओर दौड़ रहे थे। आउट होने के बाद जायसवाल बेहद निराश नजर और उन्होंने गुस्से में अपना माथा भी पटका। वहीं वे गुस्से में गिल से कुछ बातचीत भी करते हुए नजर आए। जायसवाल ने गिल से कहा कि मेरी कॉल थी। लेकिन इसके बावजूद गिल रन के लिए तैयार नहीं थे।

यशस्वी जायसवाल का रिएक्शन

जिस तरह से याजसवाल गिल से निराश होकर मैदान से बाहर निकले थे फैंस इस बात को जानने के लिए बेचैन हो रहे थे कि गिल की सेंचुरी पर उनका क्या रिएक्शन होगा। गिल के टेस्ट करियर की 10वीं सेंचुरी पर यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों जैसा ड्रेसिंग रूम से खड़े होकर ताली बजाई। इस दौरान वो गिल की सेंचुरी के लिए काफी खुश नजर आ रहे थे।

Shubman Gill Century, Yashasvi Jaiswal reaction
Shubman Gill Century, Yashasvi Jaiswal reaction

IND vs WI 2nd Test: भारतीय पारी का हाल

बात करें मुकाबले की तो टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन 518 रनों पर पारी घोषित कर दी। जैसे ही ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर आउट हुए कप्तान शुभमन गिल ने पारी घोषित कर दी। म इंडिया की तरफ से यशस्वी जयासवाल ने 175 रन बनाए। कप्तान गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। साई सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली और रेड्डी 43 रन बनाकर आउट हुए।

Read More: Yashasvi Jaiswal के रन आउट पर ट्रोल हुए कप्तान शुभमन गिल, फैंस को आई रोहित शर्मा की याद, क्या है पूरा मामला?

Shubman Gill Century: इंग्लैंड के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल के बल्ले ने उगली आग, विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की बराबरी की

Yashasvi Jaiswal के रन आउट पर ट्रोल हुए कप्तान शुभमन गिल, फैंस को आई रोहित शर्मा की याद, क्या है पूरा मामला?