Shubman Gill Century: डूबती नैया पार लगवाई, शुभमन गिल के शतक से जगी टीम इंडिया की उम्मीद; सीरीज हारने का खतरा टला

Shubman Gill Century, Manchester Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में कमाल करते हुए शतक लगा दिया। गिल के शतक से टीम इंडिया की उम्मीदें जाग गई हैं।

iconPublished: 27 Jul 2025, 05:08 PM
iconUpdated: 27 Jul 2025, 05:31 PM

Shubman Gill Century, Manchester Test Day 5: मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगाकर टीम इंडिया की डूबती नैया को पार लगवाया है। कप्तानी पारी खेलते हुए गिल ने टीम इंडिया पर सीरीज हारने के मंडरा रहे खतरे को काफी हद तक कम किया है। भारत के लिए दूसरी पारी में कमाल करते हुए कप्तान गिल ने 228 गेंदों में 12 चौकों की मदद से शतक पूरा किया।

भारतीय कप्तान ने मुकाबले के पांचवें दिन शतक जड़ने का कमाल किया, जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। गिल के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

चौथे दिन Shubman Gill और राहुल ने किया था कमाल

चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने बिना कोई रन बनाए 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 188 (417 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को मदद मिली। दोनों ही खिलाड़ियों ने चौथे दिन अपना विकेट गंवाया।

गावस्कर और विराट की बराबरी

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल ने विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड किंग कोहली और दिग्गज गावस्कर के नाम पर दर्ज था। अब शुभमन गिल ने भी इस लिस्ट में अपनी एंट्री कर ली है।

टेस्ट सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा पार

Shubman Gill

गौरतलब है कि गिल ने इस टेस्ट सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ गिल एक सीरीज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। अव्वल और दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं। पहले नंबर पर मौजूद गावस्कर ने 1970/71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे।

Read more: IND vs ENG Test: दर्द के आगे नहीं झुके बेन स्टोक्स... घातक गेंदबाजी से तोड़ी राहुल-शुभमन की जोड़ी, VIDEO वायरल

'कुछ टाइम पहले...' विराट कोहली के भाई ने कहा कुछ ऐसा, शुभमन गिल को जरूर चुभेगी ये बात!

Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?

'ये सवाल नहीं पूछना...', IND vs PAK सेमीफाइनल खेलने के सवाल पर फूटा शिखर धवन गुस्सा, VIDEO में निकाली भड़ास

Follow Us Google News