T20 World Cup 2026 के स्क्वॉड में हो सकता है बदलाव, शुभमन गिल को इस वजह से मिल सकती है एंट्री

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड से पहले टीम इंडिया के सामने बड़ी समस्या आ गई है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा को पेट दर्द की शिकायत के कारण सर्जरी करवानी पड़ सकती है। ऐसे में शुभमन गिल की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 08 Jan 2026, 01:05 PM
iconUpdated: 08 Jan 2026, 11:34 PM

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के ऊपर संकट के बादल छाने लगे हैं। टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा को पेट में दिक्कत आ गई है।

तिलक वर्मा को 7 जनवरी की सुबह राजकोट में नाश्ता करने के बाद पेट में दर्द महसूस हुआ। ये हैदराबाद के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के आखिरी लीग स्टेज मैच से एक दिन पहले की बात है।

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया पर मंडराया संकट

तिलक वर्मा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई। अगर वर्मा की सर्जरी होती है, तो उन्हें वर्ल्ड कप के कुछ मुकबाले या पूरे टूर्नामेंट से दूर रहना पड़ सकता है। एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

‘तिलक को 7 जनवरी को पेट में तेज दर्द हुआ। उन्हें राजकोट के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां कई स्कैन किए गए, और इसकी रिपोर्ट बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के डॉक्टर्स को भेजी गईं।’ तिलक वर्मा फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं अगर वो किसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाते हैं, तो ये निराश करने वाली खबर होगी।

शुभमन गिल की हो सकती है वापसी

अगर तिलक वर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेल पाए, तो उनकी जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है, भले ही सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका फॉर्म पिछले साल अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उनके तजुर्बा टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है। हालांकि, इस पर फैसला सिचुएशन के हिसाब से सिलेक्टर्स करेंगे।

T20 World Cup 2026 Shubman Gill
T20 World Cup 2026, Shubman Gill

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Read More: T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! इस स्टार खिलाड़ी को अचानक करवानी पड़ी सर्जरी

VIDEO: उस्मान ख्वाजा को सिडनी में मिली यादगार विदाई, इंग्लैंड ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर; पत्नी हुई भावुक

एमएस धोनी नेट वर्थ: जानिए करोड़ों कमाई का असली राज