शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड, इस लिस्ट में विराट कोहली रह गए काफी पीछे

Shubman Gill Record: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसके करीब तक भी विराट कोहली नहीं पहुंच पाए।

iconPublished: 31 Jul 2025, 06:17 PM
iconUpdated: 31 Jul 2025, 11:34 PM

Shubman Gill Record as Captain: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे में टीम इंडिया को उतार-चढ़ाव भरे पल देखने को मिले, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने व्यक्तिगत रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और लगातार रन बनाए हैं।

इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक दोहरा शतक लगाते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इसी सीरीज के 5वें मुकाबले में उन्होंने सुनील गावस्कर का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिल अब एक टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Shubman Gill ने रचा इतिहास

गिल (Shubman Gill) ने सीरीज के 5वें मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए सुनील गावस्कर के 732 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अब उनके नाम इस सीरीज में 737* रन हो चुके हैं और उनके पास 800 रन के आंकड़े को छूने का सुनहरा मौका है।

Image

इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गौर करने वाली बात ये है कि विराट कोहली भी इस रिकॉर्ड के करीब कई बार पहुंचे थे, लेकिन कभी पार नहीं कर सके। इस वजह से विराट इस लिस्ट में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

शुभमन गिल के नाम हो सकता है एक और बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें अब सिर्फ 73 रनों की जरूरत है, जो मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पूरी तरह संभव लगता है।

Read More Here:

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News