Shubman Gill Record: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसके करीब तक भी विराट कोहली नहीं पहुंच पाए।
शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड, इस लिस्ट में विराट कोहली रह गए काफी पीछे

Shubman Gill Record as Captain: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे में टीम इंडिया को उतार-चढ़ाव भरे पल देखने को मिले, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने व्यक्तिगत रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और लगातार रन बनाए हैं।
इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक दोहरा शतक लगाते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इसी सीरीज के 5वें मुकाबले में उन्होंने सुनील गावस्कर का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिल अब एक टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Shubman Gill ने रचा इतिहास
गिल (Shubman Gill) ने सीरीज के 5वें मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए सुनील गावस्कर के 732 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अब उनके नाम इस सीरीज में 737* रन हो चुके हैं और उनके पास 800 रन के आंकड़े को छूने का सुनहरा मौका है।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गौर करने वाली बात ये है कि विराट कोहली भी इस रिकॉर्ड के करीब कई बार पहुंचे थे, लेकिन कभी पार नहीं कर सके। इस वजह से विराट इस लिस्ट में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
Most runs by an Indian captain in a Test Series:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2025
Shubman Gill - 733 (2025)*.
Sunil Gavaskar - 732 (1978).
Virat Kohli - 655 (2016). pic.twitter.com/kpZU5UlbGQ
शुभमन गिल के नाम हो सकता है एक और बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें अब सिर्फ 73 रनों की जरूरत है, जो मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पूरी तरह संभव लगता है।
Read More Here: