Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह ना मिलने पर चुप्पी तोड़ी। तो आइए जानते हैं कि गिल ने क्या कुछ कहा।
Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह नहीं मिलने पर शुभमन गिल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले
Shubman Gill On T20 World Cup Snub: शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में बतौर कप्तान टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी, रविवार से होगी। पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले गिल ने कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसी दौरान उनसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर सवाल पूछा गया।
बता दें कि शुभमन गिल को 7 फरवरी से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इस पर कई सवाल खड़े हुए थे, जबकि गिल उससे पहले भारत की टी20 टीम के उपकप्तान थे। लेकिन उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया। अब गिल ने आगामी टी20 विश्व कप में जगह ना मिलन पर चुप्पी तोड़ी।
सिलेक्टर्स के फैसले का सम्मान (Shubman Gill)
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने टी20 वर्ल्ड कप में ना चुने जाने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैं टीम को ऑल द बेस्ट कहता हूं।"

तकदीर में लिखा कोई नहीं छीन सकता (Shubman Gill)
गिल ने आगे कहा, "मैं वहां हूं जहां मुझे होना चाहिए और जो मेरी तकदीर में लिखा है वो मुझसे कोई नहीं ले सकता। एक खिलाड़ी हमेशा यही मानता है कि वह देश के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करेगा और चयनकर्ताओं ने अपना फैसला ले लिया है।"

गिल के पक्ष में नहीं थे सभी सिलेक्टर्स
एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सिलेक्शन कमेटी के सभी मेंबर गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाने के पक्ष में नहीं थे। चीफ सिलेक्टर और हेड कोच गौतम गंभीर तो चाहते थे कि गिल को आगामी टी20 विश्व कप में रखा जाए, लेकिन कुछ सिलेक्टर्स जैसे आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा इस पक्ष में नहीं थे कि गिल को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया जाए।
गुजरात और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा WPL 2026 का दूसरा मैच; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव