Shubman Gill Bowled Against OMAN: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को ओमान के तेज गेंदबाज शाह फैसल ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। गिल के बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Shubman Gill Bowled: पाकिस्तान के बाद ओमान के खिलाफ भी शुभमन गिल की बत्ती गुल, लहरती हुई गेंद पर उखड़ा स्टंप; देखें VIDEO

Shubman Gill Bowled Against OMAN: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के उपकप्तान के रूप में खेल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ओमान के खिलाफ मुकाबले में भी फ्लॉप नजर आए, जहां वह लहरती हुई गेंद पर बोल्ड हो गए। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी गिल की बत्ती गुल नजर आई थी।
ओमान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाह फैसल ने गिल को इन स्विंग गेंद पर बोल्ड करके पवेलियन भेजा। गिल का ऑफ स्टंप जमीन से उखड़ गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
"WHAT A BALL by Shah Fasal! 🔥 Shubman Gill fails for the 2nd time in Asia Cup 2025 😱 #AsiaCup2025 #indvsoman pic.twitter.com/zoiMowY5Ka
— Sports Yaari (@YaariSports) September 19, 2025
📸:💚🇵🇰
— 𝐅𝐚𝐧❥𝐁𝐚𝐛𝐚𝐫 𝐀𝐳𝐚𝐦 𝐁𝐥𝐢𝐬𝐬🏏 (@Bobi_1A) September 19, 2025
SHUBMAN GILL IS CLEANED BOWLED 😱#INDvOMA | #AsiaCup2025 pic.twitter.com/dAUnlRe9lR
दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके Shubman Gill
बता दें कि शुभमन गिल ने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें वह सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका निकला। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में गिल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए थे।

शाह फैसल का विकेट मेडन ओवर (Shubman Gill)
ओमान की तरफ से दूसरे ओवर की जिम्मेदारी शाह फैसल को सौंपी गई, जिन्होंने भारत के खिलाफ विकेट मेडन ओवर फेंक दिया। फैसल ने शुरुआती 2 गेंद शुभमन गिल को डॉट करवाई। फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने गिल को बोल्ड कर दिया।
इसके बाद बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे संजू सैमसन को भी फैसल ने परेशान करते हुए अगली तीन गेंद डॉट करवा दीं। भारत के खिलाफ खासकर टी20 क्रिकेट में ऐसा ओवर डाल पाना वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
एशिया कप में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन
गौरतलब है कि भारतीय टीम ओमान के खिलाफ टूर्नामेंट का तीसरा और आखिरी लीग मैच खेल रही है। शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर मेन इन ब्लू ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया था।
यूएई के खिलाफ पहले लीग मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी। फिर भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम की थी।