‘मैं हिचकूंगा नहीं...’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तान शुभमन गिल ने रोहित-कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 19 Oct 2025, 12:33 AM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 12:42 AM

Shubman Gill on Rohit-Kohli: फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है। अब शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया नए युग की शुरुआत करने जा रही है और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से अपनी अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।

इससे पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव और संबंधों पर खुलकर बात की, जिससे टीम में एक सकारात्मक माहौल की झलक मिली।

रोहित और विराट के साथ अपने संबंधों पर Shubman Gill का बयान

पार्थ में स्वान नदी किनारे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, “रोहित और विराट ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैंने बचपन से अपना आदर्श माना है। उनमें जो भूख थी, उसने मुझे प्रेरित किया। खेल के ऐसे दिग्गजों की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।”

गिल (Shubman Gill) ने आगे कहा कि अगर उन्हें किसी मुश्किल स्थिति में निर्णय लेना पड़े, तो वे रोहित और विराट से सलाह लेने में कभी हिचकिचाएंगे नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सीरीज में कई मौके आएंगे जब वे उनके अनुभव और मार्गदर्शन से सीख पाएंगे।

रोहित-विराट के साथ अच्छे और खुले संबंध

गिल (Shubman Gill) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बावजूद उनके रोहित शर्मा के साथ संबंध बेहद अच्छे हैं। वे हमेशा सलाह और मार्गदर्शन के लिए उनके पास जाते हैं। “मैंने विराट भाई और रोहित भाई के साथ टीम को आगे बढ़ाने के तरीके पर कई बार बातचीत की है। उनके अनुभव और सीख टीम के काम आएगी। माही भाई, विराट भाई और रोहित भाई द्वारा बनाई गई विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।”

Shubman Gill's First Reaction After Replacing Rohit Sharma As ODI Captain:

Shubman Gill के लिए दोनों खिलाड़ी आदर्श

शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने अपने शुरुआती सालों में रोहित और विराट के खेल और लगन को देखकर उन्हें अपना आदर्श माना। उन्होंने कहा, “मैं उस तरह का कप्तान बनना चाहता हूं जहां मेरे सभी खिलाड़ी सुरक्षित और आत्मविश्वास महसूस करें। उनके अनुभव को दोहराया नहीं जा सकता और उनकी उपलब्धियों को भुलाया नहीं जा सकता।”

Shubman Gill Dismisses Retirement Talks On Virat Kohli And Rohit Sharma Ahead Of Champions Trophy Final: 'No Discussion In Dressing Room' - myKhel

अतिरिक्त जिम्मेदारी से बेहतर प्रदर्शन

गिल ने कहा कि उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करना पसंद है। उन्होंने बताया कि दबाव की स्थिति में उनका सर्वश्रेष्ठ खेल सामने आता है। “जब मैं बल्लेबाजी करता हूं, तो मैं केवल बल्लेबाज के रूप में सोचता हूं, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी मुझे और बेहतर बनाती है।”

Read more: Shubman Gill: शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ 'तकरार' पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले भारत के नए ODI कप्तान

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को सताया टी20 कप्तानी छिनने का डर, शुभमन गिल कभी कर सकते हैं तख्तापलट