Shubman Gill Birthday: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। मैदान पर शानदार प्रदर्शन के साथ गिल की नेटवर्थ भी लगातार बढ़ी है।
Shubman Gill Birthday: भारत का टेस्ट कप्तान बनने पर कितनी बढ़ी शुभमन गिल की इनकम? यहां जानें कुल नेटवर्थ

Table of Contents
Shubman Gill Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आज (8 सितंबर) अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। मैदान पर अपनी दमदार पारियों और क्लासी बैटिंग के लिए मशहूर गिल अब टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान भी बन चुके हैं।
कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू और इनकम दोनों में इजाफा हुआ है। आइए नज़र डालते हैं उनकी नेटवर्थ, सैलरी और लग्जरी लाइफस्टाइल पर।
Shubman Gill की नेटवर्थ
पंजाब के फजिलका में जन्मे गिल की कुल नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 30 से 32 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है। इसी वजह से वे अमीर खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।
Shubman Gill की बीसीसीआई से कमाई
गिल इस समय बीसीसीआई के ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिससे उन्हें सालाना करीब 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबले के हिसाब से मैच फीस भी मिलती है।
Shubman Gill की आईपीएल से इनकम
आईपीएल में शुभमन गिल की कमाई लगातार बढ़ती गई है। गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। गिल की इस कमाई ने उनकी नेटवर्थ में बड़ा योगदान दिया है।
Shubman Gill के ब्रांड एंडोर्समेंट्स
गिल कई बड़े ब्रांड्स जैसे Nike, CEAT, Gillette और अन्य कंपनियों से जुड़े हुए हैं। विज्ञापनों और एंडोर्समेंट्स से ही उनकी सालाना इनकम करोड़ों रुपये तक पहुंच जाती है।
लग्जरी लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन
गिल का आलीशान घर पंजाब के फिरोजपुर में स्थित है, जिसे मॉडर्न लकड़ी के फर्नीचर और खूबसूरत सजावट से डिजाइन किया गया है। गाड़ियों का भी उन्हें खासा शौक है। उनके पास Range Rover Velar (80 लाख रुपये), Mercedes Benz E350 (90 लाख रुपये) और एक Mahindra Thar है, जिसे उन्हें आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट किया था।