IND vs SA 2nd T20I: इस मैच में तिलक वर्मा के बल्ले से शानदार 62 रनों की पारी भी देखने को मिली। लेकिन इसके वाबजूद जिस चीज ने भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा निराश किया वो था कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन ने।
गिल-सूर्या का फ्लॉप शो जारी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान-उपकप्तान के फॉर्म की उड़ी धज्जियां; टीम से बाहर करने की उठी मांग
Table of Contents
IND vs SA 2nd T20I: चंड़ीगढ़ में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में तिलक वर्मा के बल्ले से शानदार 62 रनों की पारी भी देखने को मिली। लेकिन इसके वाबजूद जिस चीज ने भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा निराश किया वो था कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन ने।
कहने को ये दोनों खिलाड़ी दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में गिने जाते हैं लेकिन जब बात प्रदर्शन की हो तो वो मैदान से ज्यादा ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 (IND vs SA) में शुभमन गिल पहली गेंद पर निपट गए और कप्तान सूर्यकुमार सिर्फ 4 रन बना पाए। ऐसा सिर्फ इस मैच में नहीं हुआ है, पिछले कई मैचों से यही सिलसिला चल रहा है।
IND vs SA: कप्तान सूर्यकुमार यादव का हाल
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का पिछले 20 मैचों से बुरा हाल है। ये खिलाड़ी पिछले 20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ 227 रन निकले हैं। बैटिंग एवरेज महज 13.35 है और स्ट्राइक रेट 120 से भी कम। सूर्यकुमार यादव ने पिछली 20 पारियों में सिर्फ 2 बार तीस से ज्यादा रन बनाए हैं। वो तीन बार 0 पर आउट हुए हैं। 20 में से 10 पारियों में वो 5 रन से भी ज्यादा नहीं बना पाए।
Did India 🇮🇳 has a reservation quota for Captain and Vice captain ?
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 11, 2025
I have never seen Suryakumar Yadav and Shubman Gill performing in high pressure match 🤐 pic.twitter.com/Nx8gopjiTw
Suryakumar Yadav in the last 20 T20is:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2025
21 (17), 4 (9), 1 (4), 0 (3), 12 (7), 14 (7), 0 (4), 2 (3), 7* (2), 47* (37), 0 (3), 5 (11), 12 (13), 1 (5), 39* (24), 1 (4), 24 (11), 20 (10), 12 (11), 5 (4).
- 227 runs.
- 13.35 average.
- 119.47 strike rate. pic.twitter.com/oyXRsnUEl1
उपकप्तान शुभमन गिल का भी है यही हाल
शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में तो काफी रन बनाते हैं लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वो कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। इस खिलाड़ी को संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह दी जा रही है। इन दो खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख गिल को ओपनिंग में मौका दिया जा रहा है लेकिन ये खिलाड़ी बुरी तरह फेल साबित हुआ है। गिल ने पिछली 14 टी20 पारियों में महज 23.90 की औसत से 263 रन ही बनाए हैं। इस साल गिल का टी20 इंटरनेशनल में एक भी अर्धशतक नहीं है। न्यू चंडीगढ़ में तो वो करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हो गए।

- Asia Cup, failed.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 11, 2025
- Australia series, failed
- Vs South Africa: first game 4
- Vs Souta Africa second game 0.
- 20 straight innings without even a fifty.
- So on what logic is Shubman Gill getting this endless backing?
- Why overload him when he clearly isn’t ready for T20Is… pic.twitter.com/zGejMItc53
IND vs SA: सोशल मीडिया पर फैंस बरसे
सूर्या और गिल का ये प्रदर्शन देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। यूजर्स लगातार इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकालने की बात कर रहे हैं। अगले साल यानी दो महीने बाद फरवरी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में टीम को ऐसे खिलाड़ियों को जरूरत हैं जो लगभग हर मैच में टीम इंडिया के लिए अच्छी पारियां खेले। जिसमें फिलहाल सूर्या और गिल फिट नहीं बैठ रहे।
T20 WC 2026: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की टिकट आधे घंटे में हुई सोल्ड आउट, जानिए क्या थी कीमत