Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जगह लगभग तय मानी जा रही है।
शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का एशिया कप 2025 में खेलना कंफर्म! इस तरह लीक हुई खबर

Table of Contents
Asia Cup 2025 Squad: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वापस इंडिया लौट गई है, लेकिन शुभमन गिल ने एशिया कप से पहले तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस एशिया कप 2025 से पहले भारत का प्रतिष्ठित रेड बॉल टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल को नॉर्थ जोन की कप्तानी सौंपी गई है, जिसमें अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी शामिल किया गया है। इसी वजह से एशिया कप (Asia Cup) में इनकी जगह पक्की मानी जा रही है।
Asia Cup में पक्की हुई इन तीनों खिलाड़ियों की जगह
नॉर्थ जोन ने दलीप ट्रॉफी के स्क्वाड का ऐलान किया है, जहां इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने शुभमन गिल, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया है। हालांकि, स्क्वाड में उनके बैकअप खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है, जिन्हें तब मुख्य स्क्वाड में शामिल किया जाएगा जब ये खिलाड़ी एशिया कप (Asia Cup) या किसी अन्य टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चुने जाएंगे। इसी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन तीनों खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 में मौका मिल सकता है।
पिछले सीजन भी शुभमन गिल थे दलीप ट्रॉफी का हिस्सा
दलीप ट्रॉफी 2025 का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला 28 से 31 अगस्त तक बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां नॉर्थ जोन का आमना-सामना ईस्ट जोन से होगा। पिछले साल भी शुभमन गिल ने दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और पहले ही मैच में इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी। हालांकि उनकी अगुवाई में इंडिया ए को अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी टीम के खिलाफ 76 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, आकिब नबी, कन्हैया वाधवन (विकेटकीपर)।
रिजर्व खिलाड़ी: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा।
Read more: 42 महीने का बैन समाप्त, टेस्ट क्रिकेटर की 39 साल में वापसी; हो गया इमोशनल