श्रेयस अय्यर ने अचानक BCCI से मांगा ब्रेक! क्या टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से लिया फैसला?

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए रेड-बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट मैच से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

iconPublished: 23 Sep 2025, 09:37 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 09:56 PM

Shreyas Iyer Writes to BCCI: इस समय सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपना दमखम दिखा रही है। इसी बीच, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेल रही है। हालांकि, दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से ठीक पहले अय्यर ने कप्तानी छोड़ दी और मुंबई लौट आए, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं।

अब, इसी चर्चा के बीच, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के ब्रेक लेने की खबरें सामने आई हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखकर इस ब्रेक की मांग की है। इसके बाद, फैंस सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने कप्तानी के बिच ब्रेक लेने का फैसला क्यों किया। बता दें कि उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

अचानक ब्रेक पर क्यों गए श्रेयस अय्यर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि पीठ की अकड़न और लगातार थकान उन्हें टेस्ट क्रिकेट जैसे लंबे फॉर्मेट में खेलने की अनुमति नहीं दे रही। उन्होंने साफ कहा कि उनका शरीर पांच दिन तक चलने वाले मैच का दबाव झेलने में सक्षम नहीं है। यही कारण है कि उन्होंने चयनकर्ताओं को सूचित किया कि वह फिलहाल टेस्ट चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

सीमित ओवरों के क्रिकेट पर होगा फोकस

श्रेयस अय्यर के इस ताजा फैसले ने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को उनके भविष्य को लेकर एक स्पष्ट संकेत दिया है। उनके इस कदम से साफ है कि आने वाले समय में वह अपना ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट यानी टी20 और वनडे पर केंद्रित करना चाहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन फॉर्मेट्स में अय्यर भारतीय टीम के अहम स्तंभ बने रहेंगे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी गैरमौजूदगी टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप के लिए चुनौती साबित हो सकती है।

Shreyas Iyer के आंकड़े

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट मैचों में 36.86 के औसत से 811 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 70 वनडे मैचों में 48.22 के औसत से 2845 रन भी बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 51 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 30.66 के औसत से 1104 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News