एशिया कप 2025 में होगी श्रेयस अय्यर की होगी 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री? सामने आया बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लेकर काफी चर्चा हुई कि उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह क्यों नहीं दी गई? अब सामने आई जानकारी में बताया गया कि अय्यर की टीम में 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री हो सकती है।

iconPublished: 26 Aug 2025, 03:55 PM
iconUpdated: 26 Aug 2025, 03:57 PM

Shreyas Iyer Wild Card Entry In Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 19 अगस्त (मंगलावर) को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का एलान किया था। बोर्ड और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया था। अब सामने आई जानकारी में बताया गया कि अभी भी श्रेयस को टीम में शामिल किया जा सकता है।

बता दें कि अय्यर को टीम से दूर रखने पर तमाम पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने नाराजगी जाहिर की थी। शानदार फॉर्म वाले अय्यर को टीम में नहीं चुना जाना वाकई समझ से परे नजर आता है। तो आइए जानते हैं कि अब कैसे अय्यर की टीम में 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री हो सकती है।

Shreyas Iyer को कैसे मिल सकती है जगह

तो आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने वाली जिन टीमों ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है, वो टीमें 30 अगस्त तक स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। अब यह सिलेक्शन कमेटी पर होगा कि अय्यर को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जाता है या नहीं।

Shreyas Iyer

हालांकि दूसरा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि अगर अय्यर को टीम में शामिल किया जाता है, तो किस खिलाड़ी का पत्ता कटेगा? अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम में कोई बदलाव होता है या नहीं।

चोटिल खिलाड़ियों के रूप में भी हो सकता है बदलाव

पहले तो ऐसा ना हो कि भारत सहित किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो। अगर किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो टीमें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Readm more: 'लाइन क्रॉस मत करना...' एशिया कप 2025 में IND-PAK मैच से पहले वसीम अकरम ने खुलेआम दी वॉर्निंग, बताया कौन जीतेगा मुकाबला?

Anaya Bangar: बिना शादी के मां बनना चाहती है लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर? वायरल हो रहे VIDEO में खुद कर डाला खुलासा

Follow Us Google News