Shreyas Iyer Catch, IND vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को आउट करने के लिए ऐसा शानदार कैच पकड़ा। जिसे पकड़ने के चक्कर में वो खुद इंजर्ड हो गए।
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने पकड़ा एलेक्स कैरी का शानदार कैच, LIVE मैच में लगी चोट; दर्द से तड़पते हुए मैदान से हुए बाहर
Table of Contents
Shreyas Iyer Catch, IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया सिडनी में आज यानी 25 अक्टूबर को वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
मैच के दौरान टीम इंडिया के उपककप्तान श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा। जिसे पकड़ने के दौरान उनको चोट भी लग गई। चोट इतनी भीषण थी कि श्रेयस अय्यर बीच मैदान दर्द से तड़पने लगे और कुछ ही देर में मैदान से बाहर भी हो गए।
बुरी तरह चोटिल हुए Shreyas Iyer
टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने की कोशिश में बुरी तरह से चोटिल हो गए। एलेक्स कैरी के हवाई शॉट पर उन्होंने पीछे की तरफ दौड़ लगाई और कैच लेने के बाद बैलेंस खो बैठे। जमीन पर बुरी तरह से गिरने के बाद वो दर्द से छटपटाते नजर आए। श्रेयस अय्यर जब नीचे गिरे तो भागे भागे फीजियो मैदान पर पहुंचे। चोट गंभीर थी और उनको मैदान से कंधे के सहारे बाहर ले जाना पड़ा।
Shreyas Iyer walks off the field. Looked in some pain. pic.twitter.com/uaxxecuxmo
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) October 25, 2025
Shreyas SUPERMAN Iyer!
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2025
Puts his body on the line for #TeamIndia and gets the much needed wicket. #AUSvIND 👉 3rd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/0evPIuANAu pic.twitter.com/Q6FOSJr6sp
बैलेंस खो बैठे अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का पूरा ध्यान गेंद को अपनी पकड़ में रखने पर था। जिसका नतीजा ये रहा कि वो नीचे गिरते हुए खुद को संभाल नहीं पाए। गेंद को तो पकड़ने में कामयाब हुए लेकिन कोहली और कमर के बल पर सीधा जमीन पर जा गिरे। वो इतनी जोर से जमीन से टकराए कि दर्द से छटपटा उठे।
IND vs AUS: मैच का हाल
बात करें मैच की तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक पहले पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं।
Travis Head के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ को पछाड़ा