Shreyas Iyer की बहन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को 'जूते से पीटा', सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा VIDEO

Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान होने के साथ ही उसमें श्रेयस अय्यर का नाम न देखकर भारतीय फैंस का गुस्सा चढ़ गया। इसी बीच उनकी बहन श्रेष्ठा का उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 20 Aug 2025, 04:55 PM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 11:34 PM

Shreyas Iyer: एशिया कप के लिए जब इंडियन स्क्वॉड घोषित होना था तो फैंस को इस बात की उम्मीद थी कि इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी होगी पर भारतीय फैंस की उम्मीदों को उस वक्त 440 वोल्ट का झटका लगा जब इंडियन स्क्वॉड में न तो अय्यर का नाम था और न ही यशस्वी जायसवाल का।

सोशल मीडिया पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर क्रिकेट फैंस तक हर किसी ने टीम सिलेक्टर्स के इस फैसले की कड़ी आलोचना की। इस बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बहन श्रेष्ठा अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसमें वो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड की जमकर पिटाई करती दिखी।

Shreyas Iyer Sister
Shreyas Iyer Sister

Shreyas Iyer: कौन है श्रेष्ठा अय्यर का रूमर्ड बॉयफ्रेंड?

श्रेष्ठा अय्यर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का नाम आशितोष है। इंस्टाग्राम पर श्रेष्ठा कई बार आशीतोष के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं और कभी -कभी तो उनके साथ रील भी शेयर करती है। ऐसा ही एक रील उनके रूमर्ड बायफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

1

वायरल वीडियो में श्रेष्ठा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 6 बार जूते मारती दिख रही हैं। यहां तक कि वो उन्हें दौड़ा भी रही होती हैं। अब सवाल ये खड़ा होता है कि रूमर्ड बॉयफ्रेंड से गलती क्या हुई थी?

दरअसस, हुआ कुछ ऐसा कि कोल्हापुर जाने का जब प्लान बना तो श्रेष्ठा ने ये डिमांड रखी कि उनके साथ अगली सीट पर वही बैठेगा जो रास्ते में सोएगा नहीं। रूमर्ड बॉयफ्रेंड उसके लिए तैयार तो हो गया मगर वो चलती कार में ऐसा सोया कि सीधे सुबह ही उठा। बस उसी से खुन्नस में श्रेष्ठा ने उनकी जूते से धुनाई करनी शुरु कर दी।

क्या करता है श्रेष्ठा अय्यर का रूमर्ड बॉयफ्रेंड?

वैसे ये वीडियो दोनों ने बतौर रील शेयर किया यानी ये वीडियो में दोनों हंसी-मजाक करते नजर आए। आपको बता दें कि श्रेष्ठा अय्यर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड पेशे से एक्टर है। आशितोष ने मर्डर इन माहिम, सजनी शिंदे का वायरल वीडियो, झिंगुर जैसी वेब सीरीज में काम किया है।

Read More: 'मैंने सिलेक्टर्स से जाकर पूछा...', एशिया कप से ड्रॉप होने के बाद श्रेयस अय्यर के लिए छलका धवन का प्यार, VIDEO वायरल

क्या वाकई रोहित-कोहली ODI से लेंगे संन्यास? ICC रैंकिंग से नाम हटने पर मचा बवाल; जानें क्या है नियम

तो क्या हेड कोच गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर के बीच है चल रहा है तनाव? Asia Cup 2025 स्क्वॉड से बाहर होने की बड़ी वजह आई सामने!

क्या है श्रेयस अय्यर की गलती? दो साल पहले खेला था आखिरी T20I मैच, इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप स्क्वॉड में भी हुए नजरअंदाज

Follow Us Google News