Shreyas Iyer: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर ने ने काफी मेहनत से टीम इंडिया में वापसी की थी। उन्होंने इस वापसी की कहानी खुद सुनाई है।
‘मैंने अपने आप से कहा कि...’ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नाम हटने के बाद से लेकर वापसी तक के सफर पर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी कहानी

Shreyas Iyer opens up on his comeback to Team India: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने आखिरकार अपने कठिन दौर और शानदार वापसी पर चुप्पी तोड़ दी है। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नाम हटने के बाद उन्हें लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज़ थीं कुछ ने कहा कि उनका करियर लगभग खत्म हो गया है।
लेकिन अय्यर ने हार नहीं मानी। इसी सोच के साथ उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और वहां से अपनी फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों वापस हासिल किए।अब वही श्रेयस अय्यर एक बार फिर टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरने को तैयार हैं।
Shreyas Iyer की वापसी की कहानी
सीईएटी क्रिकेट अवॉर्ड्स के मंच पर अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी कहानी सुनाते हुए कहा, “यह सफर एक रोलरकोस्टर राइड जैसा रहा। मैंने अपने आप से कहा कि एक रूटीन बनाना है, खुद को अनुशासित रखना है और घरेलू क्रिकेट खेलना है। मैं मुंबई लौटा, रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली। इन सभी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन ने मेरा आत्मविश्वास लौटाया।”
इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उन्होंने 3 मैचों में 181 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। यही प्रदर्शन उनकी टीम इंडिया में वापसी की सबसे बड़ी वजह बना। फिर 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 5 पारियों में 243 रन बनाए और भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में दिखाया कमाल
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मेहनत केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सीमित नहीं रही। 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा आईपीएल खिताब जिताया और 2025 में 17 मैचों में 604 रन बनाकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ सीज़न खेला। इसके अलावा, उन्होंने मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत दिलाई।
इसके बाद आगे बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, “वनडे में मैं शुरुआत में शांत रहता हूं और सेट होने के बाद स्ट्राइक रेट बढ़ाता हूं। हमें अपने बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों पर भरोसा था कि चाहे लक्ष्य कितना भी बड़ा हो, हम जीत सकते हैं।”
अब नजर ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर
अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की निगाहें 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ पर हैं। इस साल उन्होंने अब तक 8 वनडे में 424 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनकी फॉर्म और लीडरशिप दोनों ही टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं।
Read more: रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर उड़ाया संजू सैमसन का मजाक! वायरल VIDEO देख हंस पड़ेंगे आप