Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर पूरी तरह से हुए फिट! तस्वीर शेयर कर फैंस को दी बड़ी खुशखबरी; जानें कब होगी वापसी?

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने एक तस्वीर शेयर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। तस्वीर में अय्यर एक बीच पर बैठे नजर आ रहे हैं।

iconPublished: 10 Nov 2025, 08:50 PM
iconUpdated: 10 Nov 2025, 08:52 PM

Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक तस्वीर शेयर कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। भारतीय बल्लेबाज की तस्वीर से कहीं ना कहीं यह साफ हो गया कि अब वह पूरी तरह से फिट हैं। बता दें कि अय्यर 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए थे।

चोट लगने के बाद अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कहा गया था कि उन्हें कुछ दिन के लिए ICU में भी रखा गया था। बताते चलें कि श्रेयस को पसली में चोट लगी थी। कैच लेने के दौरान वह तेजी से जमीन पर गिरे थे, जिससे उनकी पसलियों में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत हुई थी।

अय्यर ने शेयर की खुशखबरी (Shreyas Iyer)

अब श्रेयस अय्यर ने सोमवार (10 नवंबर) को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक बीच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखकर तो यही प्रतीत हो रहा है कि पूरी तरह से फिट हो गए हैं।

इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए अय्यर ने लिखा, "वापस आकर अच्छा लगा, सभी प्यार और देखभाल के लिए शुक्रिया।" भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की यह तस्वीर देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

कुछ दिन पहले भी शेयर किया था अपडेट (Shreyas Iyer)

इससे पहले अय्यर ने 30 अक्टूबर को अपनी इंजरी पर अपडेट शेयर किया था। उस अपडेट में अय्यर ने लिखा था, "फिलहाल मैं रिकवरी के प्रोसेस में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं। मैं इतनी सारी दयालु इच्छाएं देखकर बहुत आभारी हूं और जो सपोर्ट मुझे मिल रहा है- वो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। अपने विचारों में मुझे रखने के लिए शुक्रिया।"

कब होगी वापसी? (Shreyas Iyer)

हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि अय्यर की वापसी कब होगी। बता दें कि टीम इंडिया को अगली सीरीज तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान हो चुका है।

Shreyas Iyer

वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज में अय्यर को मौका मिलता है या नहीं। इसके बाद मेन इन ब्लू को 09 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

Read more: IPL 2026: CSK को लगा बड़ा झटका, गुजरात टाइटंस ने ठुकराया बड़ा ऑफर! नहीं मिलेगा स्टार ऑलराउंडर

रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, संजू सैमसन के लिए राजस्थान को पंजाब किंग्स से भी मिला ऑफर; अब CSK का क्या होगा?

MS Dhoni: आईपीएल 2026 एमएस धोनी के लिए होगा आखिरी सीजन? टूर्नामेंट के बीच लेंगे संन्यास? पूर्व दिग्गज ने ठोका बड़ा दावा