शुभमन गिल को लगा 440 वोल्ट का झटका! रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? जानें पूरा मामला

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट में जल्द ही कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ये बदलाव एशिया कप 2025 के बाद और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले देखने को मिल सकता है। जिसमें सबसे ज्यादा संभावना श्रेयस अय्यर की भूमिका में बदलाव की है।

iconPublished: 21 Aug 2025, 10:30 AM
iconUpdated: 21 Aug 2025, 10:33 AM

Shreyas Iyer Replace Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट इस समय कई बदलावों से गुजर रहा है। इसकी शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप 2025 के बाद हुई। जब रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। इसी तरह रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन अब वनडे टीम को लेकर चर्चा हो रही है।

आपको बता दें कि फिलहाल वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। चर्चा है कि रोहित शर्मा के बाद ये जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी जा सकती है। लेकिन एक नई रिपोर्ट ने क्रिकेट खबरों में हलचल मचा दी है। जिसमें बताया गया कि श्रेयस अय्यर भी इस रेस में हैं।

रोहित के बाद Shreyas Iyer होंगे वनडे के कप्तान?

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई रोहित शर्मा से लेकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वनडे टीम की कमान सौंपने पर विचार कर रहा है। हाल ही में एशिया कप टीम से बाहर किए जाने के बाद अय्यर को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बोर्ड उनके लिए बड़ी भूमिका तैयार कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का भावी कप्तान माना जा रहा है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 70 वनडे मैचों में 2845 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। कप्तान के तौर पर भी अय्यर का रिकॉर्ड दमदार है। उन्होंने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाया और अगले ही साल पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया।

रोहित की वनडे कप्तानी क्यों खत्म हो सकती है?

फिलहाल रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन उनकी उम्र और भविष्य को देखते हुए बोर्ड नए कप्तान की तलाश में है। बोर्ड ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप 2027 से पहले नई कप्तानी के ट्रायल के तौर पर देख रहा है। माना जा रहा है कि एशिया कप के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी को लेकर आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

Shreyas Iyer replace Rohit Sharma as ODI captain not Shubman Gill after Asia Cup 2025 Report Says

गिल वनडे कप्तान क्यों नहीं बनेंगे?

बीसीसीआई शुभमन गिल को वनडे नहीं, बल्कि टी20 का भावी कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है। इंग्लैंड सीरीज में टेस्ट टीम की कप्तानी और एशिया कप में उप-कप्तान होने के बाद भी उन्हें सभी फॉर्मेट का कप्तान नहीं बनाया जाएगा। बोर्ड का मानना ​​है कि मौजूदा बिजी क्रिकेट कैलेंडर में एक खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट की कमान देने से मानसिक और शारीरिक दबाव बढ़ सकता है। सितंबर 2025 में 26 साल के होने वाले गिल को टी20 में सूर्यकुमार यादव का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

Read More Here:

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News