Shreyas Iyer: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ने गुस्से में एक बच्चे पर बल्ला उठा लिया। आइए जानते हैं, आखिर इस वीडियो की असलियत क्या है।
Fact Check: श्रेयस अय्यर ने गुस्से में बच्चे पर चलाया बैट! क्या है वायरल VIDEO की पूरी सच्चाई?

Shreyas Iyer angry on a kid: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बीतें कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है जहां लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें एशिया कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल ने काफी सालो के बाद आईपीएल का फाइनल खेला था।
इसके बाद काफी एक्सपर्ट्स का मानना था कि उन्हें भारतीय टी20 स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए लेकिन उन्हें अंतिम स्क्वाड में जगह नहीं मिली। वही इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमं दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ने एक बच्चे पर गुस्सा किया है। आइए जानते है इस वीडियो क्या सच्चाई है?
क्या Shreyas Iyer ने गुस्से में बच्चे पर उठाया बल्ला?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हप रहा है जिसमें एक बल्लेबाज आउट होने के बाद वापिस लौट रहा था। तब ही एक बच्चा आकर उन्हें चिढ़ा रहा था जिसे पहले बल्लेबाज ने इगनोर किया लेकिन थोड़े देर बाद गुस्से में उन्होंने बल्ला उठा लिया। बच्चा इसके बाद बल्लेबाज से दूर भाग जाता है। सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है कि ये बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जो पूरे तरीके से गलत है क्योंकि ये एक लोकल मैच है और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इसका हिस्सा नहीं थे।
View this post on Instagram
श्रेयस अय्यर नहीं बने एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा
एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, लेकिन इसके लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम शामिल नहीं किया गया। आईपीएल 2025 में उनके दमदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि उन्हें टी20 टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। हालांकि, चयनकर्ताओं ने उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ियों में भी जगह नहीं दी।
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस फैसले पर सफाई देते हुए कहा था “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टीम में नहीं आ पाए। इसमें उनकी गलती नहीं है, और न ही हमारी। उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा।”
आईपीएल 2025 में कप्तानी और बल्ले से चमके अय्यर
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। इस दौरान वह टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ साबित हुए और 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए। इसके बावजूद, भारतीय टी20 टीम में उनकी जगह नहीं बन पाई। अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 2023 में खेला था और तब से वह लगातार टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
Read More: Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ा खतरा! एक तो रह चुका है धोनी का चेला