Shreyas Iyer Injury Update: श्रेयस अय्यर की तरफ से खुद की इंजरी पर ताजा अपडेट दिया गया। तो आइए जानते हैं कि अय्यर ने क्या कुछ बताया।
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने खुद अपनी इंजरी पर तोड़ी चुप्पी, दिया ताजा अपडेट; क्या BCCI ने बताया झूठ?
Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने खुद अपनी इंजरी पर ताजा अपडेट दिया। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 अक्टूबर को खेले गए तीसरे वनडे के दौरान इंजरी हुई थी। वह कैच लेते वक्त जोर से जमीन पर गिरे थे, जिससे उनकी पसलियों में चोट लगी थी।
इंजरी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से भी अय्यर की इंजरी पर अपडेट दिया गया था। बीसीसीआई ने बताया था कि अय्यर को किस तरह की इंजरी हुई है। इसके अलावा बोर्ड ने बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। तो आइए जानते हैं कि खुद अय्यर ने क्या कुछ कहा।
क्या बोले Shreyas Iyer?
दरअसल, श्रेयस अय्यर ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की। अय्यर ने लिखा, "मैं फिलहाल रिकवरी प्रोसेस में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं। मैं इतनी सारी दयालु इच्छाएं देखकर बहुत आभारी हूं और जो सपोर्ट मुझे मिल रहा है- वो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। अपने विचारों में मुझे रखने के लिए शुक्रिया।"
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) October 30, 2025
अय्यर ने सिर्फ अपनी रिकवरी की बात की। उन्होंने अपनी चोट की गंभीरता या नेचर के बारे में बात नहीं की। इसके अलावा अय्यर ने इस बारे में भी किसी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया कि उनकी वापसी कब तक होगी।
वापसी का समय तय नहीं (Shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर और बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं बताया गया कि मैदान पर दोबारा उनकी वापसी कब होगी। फैंस जल्द से जल्द अय्यर को दोबारा मैदान पर देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।

श्रेयस अय्यर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि अय्यर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 14 टेस्ट, 73 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने 811 रन, वनडे में 2917 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1104 रन बना लिए हैं।
Read more: सिर पर गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत, फिलिप ह्यूज की आई याद; शोक में खेल जगत
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव?