सिडनी अस्पताल से आई राहत की खबर! श्रेयस अय्यर ICU से बाहर, हालत में हो रहा सुधार

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक खबर है, जिन्हें सिडनी वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान गंभीर चोट लगी थी।

iconPublished: 27 Oct 2025, 08:45 PM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 11:34 PM

Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में गंभीर रूप से चोटिल हुए अय्यर को सिडनी के अस्पताल में इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) से बाहर निकाल दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और तेजी से सुधर रही है।

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उप-कप्तान चुना गया। अय्यर ने इस सीरीज में एक अर्धशतक भी लगाया।

Shreyas Iyer को कैसे लगी चोट?

श्रेयस अय्यर को ये गंभीर चोट 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी। मुकाबले के दौरान अय्यर ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी का शानदार कैच लेने के लिए लंबी डाइव लगाई। हालांकि, इस प्रयास में उनके बाएं पसली के पास की स्प्लीन (तिल्ली) पर जोर पड़ा, जिसके कारण उन्हें लैसरेशन (आंतरिक कट) हो गया। चोट लगने के तुरंत बाद वे दर्द से जमीन पर गिर गए और उन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से रहेंगे बाहर

डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि श्रेयस अय्यर फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन आंतरिक चोट की प्रकृति को देखते हुए, उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा।

श्रेयस अय्यर की वापसी की समयसीमा को लेकर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि कोई जल्दबाजा नहीं की जाएगी। माना जा रहा है कि अय्यर नवंबर-दिसंबर में होने वाली दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। फिलहाल टीम और फैंस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यही है कि उनका स्वास्थ्य अब स्थिर है।

श्रेयस अय्यर के वनडे आंकड़े

श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं। इन 73 मैचों में उन्होंने 47.81 की औसत से 2917 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। अय्यर का हाईएस्ट वनडे स्कोर नाबाद 128 रन है।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल