न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर के पास बड़ा इतिहास रचने का मौका है। सिर्फ 34 रन बनाते ही वह विराट कोहली और शिखर धवन को पछाड़कर रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।
कोहली–धवन को पछाड़ कर दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर रच सकते हैं नया इतिहास, रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर
भारतीय क्रिकेट के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ बन चुके श्रेयस अय्यर के पास दूसरे वनडे मुकाबले में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में अय्यर न सिर्फ टीम इंडिया की जीत के बड़े दावेदार होंगे, बल्कि ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं, जो उन्हें विराट कोहली और शिखर धवन जैसे दिग्गजों से आगे खड़ा कर देगा।
उपकप्तान के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे अय्यर (Shreyas Iyer) का आत्मविश्वास हाल के समय में साफ नजर आया है। चोट से वापसी के बाद पहले ही वनडे में उन्होंने संकेत दे दिया था कि वह पूरी तरह तैयार हैं। अब दूसरे मुकाबले में उनकी नजरें एक बड़े व्यक्तिगत मुकाम पर टिकी होंगी, जिससे वनडे क्रिकेट में उनका कद और ऊंचा हो सकता है।
34 रन दूर, रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने का मौका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वनडे क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 34 रनों की जरूरत है। अगर वह यह आंकड़ा दूसरे वनडे में छू लेते हैं, तो महज 69 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। ऐसा होते ही वह भारत की ओर से सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड शिखर धवन (72 पारियां) के नाम है, जबकि विराट कोहली ने यह मुकाम 75 पारियों में हासिल किया था।

पहले वनडे में दिखाई झलक
सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में अय्यर (Shreyas Iyer) ने चोट से वापसी को यादगार बनाते हुए 47 गेंदों पर 49 रन की सधी हुई पारी खेली थी। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी यह पारी भारत के लिए बेहद अहम रही। लंबे इंजरी ब्रेक के बाद यह प्रदर्शन बताता है कि अय्यर न सिर्फ फिट हैं, बल्कि बड़े रिकॉर्ड के लिए मानसिक रूप से भी पूरी तरह तैयार हैं।
Shreyas Iyer ने घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम
अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोटिल होने के बाद अय्यर (Shreyas Iyer) को लंबा ब्रेक लेना पड़ा था। इस दौरान वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर रहे। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर टीम इंडिया में वापसी संभव हो पाई।

वैश्विक दिग्गजों की सूची में भी हो सकता है नाम
अगर अय्यर (Shreyas Iyer) 3000 रन पूरे कर लेते हैं, तो वह सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया के चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाएंगे। वह वेस्टइंडीज के महान विव रिचर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस सूची में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने महज 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन