Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी गंभीर पीठ की चोट के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह वही चोट थी जिसने न केवल उनके करियर को बल्कि उनकी सेहत को भी लगभग खत्म कर दिया था।
'पैर में लकवा, पीठ में डली रॉड...' श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला खुलासा, दर्द सुनकर सिहर उठेंगे आप!

Shreyas Iyer on Injuries: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी गंभीर पीठ की चोट के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह वही चोट थी जिसने न सिर्फ उनका करियर लगभग खत्म कर दिया था, बल्कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया था।
बता दें कि हाल ही में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद फैंस अय्यर के सपोर्ट में आ गए थे। लेकिन हाल ही में बोर्ड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए टीम का कप्तान बनाया है। उनकी कप्तानी में दोनों टीमों के बीच दो मल्टीडे रेड बॉल सीरीज खेली जानी हैं।
श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जीक्यू इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस चोट ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने बताया कि उनका एक पैर पूरी तरह से लकवाग्रस्त हो गया था। रीढ़ की सर्जरी के दौरान उनकी पीठ में एक रॉड डाली गई, लेकिन असली खतरा एक टूटी हुई नस का था। अय्यर ने कहा, "कोई भी उस दर्द को नहीं समझ सकता जो मैंने सहा। दर्द मेरे पैर के अंगूठे तक जाता था। यह अनुभव बेहद डरावना और भयावह था।"

BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए थे अय्यर
लगभग दो साल पहले, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंग्लैंड में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। अय्यर ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि वे पेनकिलर और कॉर्टिसोल इंजेक्शन पर निर्भर हो गए थे। धीरे-धीरे उनकी रीढ़ और कूल्हे, दोनों ही प्रभावित होने लगे। इसके बाद, एक बड़ी सर्जरी हुई और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में लगभग एक साल लग गया। इस बीच, वे बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर हो गए थे।
श्रेयस अय्यर ने कहा कि आम लोग खिलाड़ियों की मुश्किलों को समझ नहीं पाते। उन्होंने कहा, “लोग हमें रोबोट मानते हैं कि हमें हर मैच में परफॉर्म करना ही होगा। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि पर्दे के पीछे कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है।”
एशिया कप में जगह न मिलने पर Shreyas Iyer का बयान
चोट से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर ने वापसी की और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली, जिससे क्रिकेट प्रेमी हैरान हैं। इस पर अय्यर ने कहा, "मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान देता हूं जो मेरे कंट्रोल में हैं। मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और जब भी मौका मिलेगा, मैं उसे दोनों हाथों से लपक लूंगा।"
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी