‘मुझे इज्जत दोगे तो…’ एशिया कप 2025 से पहले श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, केकेआर पर भी साधा निशाना

एशिया कप 2025 की टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर ने अपने बयान में पंजाब किंग्स की तारीफ की और कहा कि सम्मान मिलने पर वह बड़ा योगदान दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने KKR के माहौल पर भी तंज कसते हुए चयन की अनदेखी पर प्रतिक्रिया दी।

iconPublished: 09 Sep 2025, 11:18 AM
iconUpdated: 09 Sep 2025, 11:23 AM

Shreyas Iyer on being ignored: बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एशिया कप 2025 की टीम इंडिया से बाहर होने के बाद चर्चा में हैं। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। इसको लेकर फैंस भी हैरान थे। अब श्रेयस ने एक फैशन मैगजीन से बातचीत में अपनी बात रखी और साथ ही अपने पुराने फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के माहौल पर भी निशाना साधा।

श्रेयस ने कहा कि पंजाब किंग्स में उन्हें कप्तान और खिलाड़ी के रूप में पूरा सहयोग मिला। उन्होंने साफ शब्दों में कहा “मैं कप्तान और खिलाड़ी के रूप में काफी कुछ कर सकता हूं। अगर मुझे इज्जत और सम्मान मिलेगा तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। पंजाब में ऐसा ही हुआ, वहां कोच, मैनेजमेंट और खिलाड़ी सभी ने मेरा साथ दिया। मैं चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आया था और सब मुझसे योगदान की उम्मीद रखते थे। इससे मुझे निर्णायक फैसले लेने में मदद मिली और मैं मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।”

KKR पर साधा Shreyas Iyer ने निशाना

जब श्रेयस (Shreyas Iyer) से पूछा गया कि क्या कोलकाता नाइट राइडर्स में उन्हें ऐसा सहयोग नहीं मिला था, तो उन्होंने कहा – “मैं बातचीत का हिस्सा तो था, लेकिन हर चीज में शामिल नहीं होता था। आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वहां तक पहुंचने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।” उनका यह बयान साफ तौर पर केकेआर पर तंज के रूप में देखा जा रहा है।

'मुझे इज्जत मिलेगी तो फिर...', श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में अनदेखी के बीच कही तगड़ी बात, KKR छोड़ने पर भी दिया जवाब

एशिया कप 2025 की अनदेखी पर प्रतिक्रिया

एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिलने पर श्रेयस (Shreyas Iyer) ने शांत लहजे में जवाब दिया। उन्होंने कहा – “मैं उन्हीं चीजों पर ध्यान देता हूं जो मेरे काबू में हैं। मैं अपनी स्किल्स और ताकत पर काम करता रहूंगा। जब भी टीम इंडिया के लिए मौका मिलेगा, मैं दोनों हाथों से उसे लपक लूंगा।”

Shreyas Iyer lauds his bowlers' efforts, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, IPL, final, Ahmedabad, June 3, 2025

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का यह बयान फैंस के बीच काफी चर्चा में है। एक ओर जहां उन्होंने पंजाब किंग्स के अनुभव को सकारात्मक बताया, वहीं KKR पर अप्रत्यक्ष तंज कसते हुए यह संकेत भी दे दिया कि सही माहौल और सम्मान मिलने पर वह किसी भी टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं।

Follow Us Google News