Shreyas Iyer: चोट की वजह से कई मैचों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर एक तारीख सामने आई है। उनकी वापसी के बारे में लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आगे पढ़ें।
श्रेयस अय्यर की वापसी का प्लान तैयार! कब से होगा से कमबैक? सामने आया डेट
Shreyas Iyer Comeback: टीम इंडिया के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। करीब दो महीने तक चोट के चलते क्रिकेट से दूर रहने के बाद श्रेयस अय्यर अब वापसी के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आ सकते हैं।
कब से होगा से कमबैक?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिलहाल बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग कर रहे हैं। वो 30 दिसंबर तक वहीं अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। इसके बाद 2 जनवरी को उनके मुंबई टीम के साथ जुड़ने की संभावना है। मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी में अपने मुकाबले 3 और 6 जनवरी को जयपुर में खेलने हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि श्रेयस इन दोनों मैचों में मैदान पर उतर सकते हैं।
🚨 GOOD NEWS ON SHREYAS IYER 🚨 [Sahil Malhotra from TOI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2025
- Vice Captain is coming back.
- Positive update from BCCI Coe.
- He is likely to play 2 matches in VHT.
- January 3rd & 6th for Mumbai then to New Zealand ODIs. pic.twitter.com/yGEs9AChnw
Shreyas Iyer इंजरी अपडेट
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की रिकवरी सही दिशा में आगे बढ़ रही है। अधिकारी ने बताया कि अय्यर नेट्स में पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हो रही है। हालांकि, उनका अंतिम कार्यक्रम बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिलने वाली मेडिकल क्लियरेंस पर निर्भर करेगा, जो जनवरी के पहले हफ्ते में मिलने की उम्मीद है।

श्रेयस अय्यर को कैसे लगी को चोट?
श्रेयस अय्यर को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पेट की मांसपेशियों में खिंचाव (एब्डॉमिनल इंजरी) हो गई थी। इस चोट के चलते वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी नहीं खेल सके। उनकी गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला, जिन्होंने आखिरी मैच में शतक लगाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। ऐसे में अय्यर की वापसी से टीम चयन और भी रोचक हो सकता है।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन