'मैंने सिलेक्टर्स से जाकर पूछा...', एशिया कप से ड्रॉप होने के बाद श्रेयस अय्यर के लिए छलका धवन का प्यार, VIDEO वायरल

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को लेकर चर्चा जोरों पर है। अब धवन ने भी अय्यर के एशिया कप 2025 में नहीं चुने जाने पर बात की है।

iconPublished: 20 Aug 2025, 04:18 PM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 11:34 PM

Dhawan On Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड से नजरअंदाज किया गया। अय्यर को जगह ना मिलने पर क्रिकेट जगत से काफी हैरान करने वाले रिएक्शन आए। अब धवन ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें श्रेयस अय्यर कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने सिलेक्टर्स के जाकर पूछा कि मैंने क्या गलत किया।

आपको बता दें कि यह वीडियो क्रिकेटर शिखर धवन नहीं बल्कि एक्टर वरुण धवन ने शेयर किया है। धवन ने जाहिर तौर पर अय्यर को टीम इंडिया में ना चुने जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें श्रेयस अय्यर की काफी क्लिप जुड़ी हुए हैं। अय्यर कुछ ना कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

Shreyas Iyer पर वरुण धवन का रिएक्शन वायरल

दरअसल वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रेयस अय्यर का वीडियो लगाया। धवन की स्टोरी ने लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धवन की इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं।

वीडियो में क्या बोले श्रेयस अय्यर?

वीडियो में अय्यर की कई क्लिप जुड़ी हुए हैं। एक क्लिप में अय्यर कहते हैं, "मुझे भारतीय टीम में नहीं चुना गया, जहां मैं उम्मीद कर रहा था कि चुना जाऊंगा। मैं देख रहा था कि बाकी खिलाड़ी मुझसे आगे जा रहे थे और सिलेक्ट हो रहे थे। तो मैं सिलेक्टर्स के पास गया और पूछा कि मेरे साथ क्या गलत है?"

एक दूसरी क्लिप में अय्यर कहते हैं, "मैं पहला मैच खेलने की उम्मीद नहीं कर रहा था।" एक और क्लिप में अय्यर कहते हैं, "मैंने समझा कि यह सिर्फ यू वर्सेस यू है।"

View this post on Instagram

A post shared by Dheeraj Mahra (@dhrrrjjj_13)

टी20 में अय्यर का कमाल

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं बल्ले से कमाल करते हुए अय्यर ने सीजन के 17 मैचों की 17 पारियों में 50.33 की औसत और 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे।

Read more: Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

रोहित शर्मा के साथ होने वाला है बड़ा धोखा! ये है गौतम गंभीर का फ्यूचर प्लान, पूर्व क्रिकेटर ने 'हिटमैन' फैंस को दिया 440 वोल्ट का झटका

Follow Us Google News