श्रेयस अय्यर का क्या है कसूर? पहले टेस्ट और अब एशिया कप में अनदेखी, भड़के पूर्व कोच ने सुना दी खरी-खोटी

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है, जिस पर भारत के पूर्व कोच ने चौंकने वाला रिएक्शन दिया है।

iconPublished: 19 Aug 2025, 08:47 PM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 08:58 PM

Abhishek Nayar On Shreyas Iyer Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त, मंगलावर को 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान हुआ। इस टीम से स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम गायब रहा, जिसने काफी लोगों को चौंकाया। चौंकने वाले लोगों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर भी शामिल रहे। नायर ने तो यहां तक कह दिया कि हो सकता है शायद अय्यर किसी को पसंद ना हों।

टीम इंडिया के चयन के बाद भारत के पूर्व सहायक कोच ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर श्रेयस अय्यर को लेकर बात की। नायर ने सवाल खड़ा किया अगर अय्यर अच्छे खिलाड़ी हैं, तो उन्हें टीम इंडिया के स्क्वॉड में क्यों नहीं रखा गया? पहले अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में इग्नोर किया गया और अब एशिया कप से भी उनका पत्ता कट गया।

Shreyas Iyer को लेकर बुरी तरह भड़के अभिषेक नायर

शो पर अभिषेक नायर ने कहा, "अगर वो टीम में शामिल होने के लिए इतना ही अच्छा खिलाड़ी था, तो फिर उसे रिजर्व खिलाड़ियों में भी क्यों नहीं रखा गया? सिलेक्शन मीटिंग में कई तरह की बातें और चर्चाएं होती हैं, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि श्रेयस अय्यर 20 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में भी क्यों नहीं हैं?"

Shreyas Iyer

'श्रेयस अय्यर किसी को पसंद ना हों'

नायर ने आगे कहा, "मैं 15 खिलाड़ियों की बात नहीं कर रहा, मैं डायरेक्ट 20 खिलाड़ियों की बात कर रहा हूं। यह श्रेयस अय्यर को सीधा संदेश है कि आप टी20 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं। यह सीधा संदेश है कि आप टीम में नहीं आने वाले हैं। टीम में रियान पराग या कोई और आएगा। हो सकता हैं कि भारतीय सिलेक्टर्स उन्हें टी20 फॉर्मेट के खिलाड़ी के रूप में नहीं देखते हों। हो सकता है कि श्रेयस अय्यर किसी को पसंद ना हों।"

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर का टी20 इंटरनेशनल करियर

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने करियर में 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 47 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.66 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 8 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 74* रनों का है।

Read more: सूर्या के घड़ी में छिपा है पूरा अयोध्या... टीम इंडिया को Asia Cup जीतने से अब कोई नहीं रोक सकता! हर 'पल' साथ हैं राम और हनुमान, जानें पूरा माजरा

क्या है श्रेयस अय्यर की गलती? दो साल पहले खेला था आखिरी T20I मैच, इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप स्क्वॉड में भी हुए नजरअंदाज

Follow Us Google News