Shreyas Iyer की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, साउथ अफ्रीका ODI सीरीज का होंगे हिस्सा: कब होगी मैदान पर वापसी?

Shreyas Iyer Comeback: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। अय्यर ऑस्ट्रेलिा दौरे में कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए थे।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 11 Nov 2025, 01:09 PM
iconUpdated: 11 Nov 2025, 01:11 PM

Shreyas Iyer Comeback: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनकी चोट इतनी ज्यादा गंभीर हो गई थी उन्हें ICU में एडमिट कराना पड़ गया था। उसके बाद लगातार इलाज के बाद वह रिकवर हो गए थे।

हालांकि, अब अय्यर पूरी तरह से नॉर्मल लग रहे हैं लेकिन वो क्रिकेट खेलने के लिए कितने फिट है इसके बारे में हम आपको इस आर्टिलक में बताने वाले हैं।

Shreyas Iyer की फिटनेस पर आया अपडेट

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटे हैं, लेकिन वे अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए कुछ और समय की जरूरत है, ताकि वे पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर सकें।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे अय्यर

श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर चयन समिति को जानकारी दे दी गई है और मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें मैच फिट होने में कम से कम एक महीने से अधिक का समय लगेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने बताया, "उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी और समय लगेगा, और बोर्ड तथा चयन समिति उनकी चोट के बाद जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती। दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ में उनका खेलना संदिग्ध है।"

Shreyas Iyer की गंभीर हालत थी

सूत्र ने आगे बताया कि अय्यर की तबीयत बिगड़ने के दौरान उनका ऑक्सीजन स्तर 50 तक गिर गया था, और लगभग 10 मिनट तक वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। उनके चारों ओर सब कुछ ब्लैकआउट जैसा हो गया था, और उन्हें सामान्य स्थिति में लौटने में कुछ समय लगा।

मुंबई के बल्लेबाज ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी को आउट करने के लिए डाइविंग कैच लेते समय चोट का सामना किया था। वह बहुत दर्द में थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घर लौटने के बाद अय्यर से ही वो निगरानी में हैं और कहा जा रहा है कि उन्हें पूरी मैच फिटनेस हासिल करने में एक महीने से अधिक समय लगेगा।