Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में नहीं चुना गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर अय्यर ने ऐसी क्या गलती की, जिसके कारण वह टीम में जगह नहीं बना सके।
क्या है श्रेयस अय्यर की गलती? दो साल पहले खेला था आखिरी T20I मैच, इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप स्क्वॉड में भी हुए नजरअंदाज

Why Shreyas Iyer Not In Asia Cup 2025 India Squad: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। मंगलवार (19 अगस्त) को मुंबई में स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में टीम इंडिया चीफ सिलेक्टर ने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया।
टीम के एलान के बाद फैंस के मन में एक सवाल तेजी से उठने लगा कि आखिर श्रेयस अय्यर ने क्या गलत किया? जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप के स्क्वॉड से इग्नोर कर दिया गया। गौर करने वाली बात यह भी है कि अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला करीब 2 साल पहले खेला था।

क्या है श्रेयस अय्यर की गलती
टीम में श्रेयस अय्यर के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल के ना चुने जाने पर भी सवाल खड़े हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों खिलाड़ियों को लेकर अजीत अगरकर से सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।
Criminal to keep Shreyas Iyer & Yashasvi Jaiswal out of the team.
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) August 19, 2025
You planned to drop Shreyas Iyer from ODIs in England series & then he went on to became the highest scorer in Champions Trophy.
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) August 19, 2025
Now after a phenomenal IPL Shreyas Iyer is not in Asia Cup Squad, earlier he was removed from KKR after being IPL winning captain. Gambhir V Iyer?
Justice For Shreyas Iyer
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) August 19, 2025
Justice For Yashasvi Jaiswal
अजीत अगरकर ने जवाब देते हुए कहा, "यशस्वी जायसवाल के लिए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभिषेक शर्मा काफी अच्छा कर रहे हैं। अभिषेक जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करते हैं। दोनों में से किसी एक को बाहर होना था। श्रेयस अय्यर के लिए यही कहूंगा कि उनकी कोई गलती नहीं है।"
श्रेयस अय्यर भारत के टी20 सेटअप से बाहर?
बता दें कि अय्यर ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर, 2023 में ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही अय्यर को लगातार टी20 टीम से इग्नोर किया जा रहा है। 2025 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे।
आईपीएल 2025 में अय्यर ने किया था कमाल
2025 के सीजन में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी कमाल किया था। सीजन के 17 मैचों की 17 पारियों में अय्यर ने 50.33 की औसत और 175.07 के शानदार स्ट्राइक रेट से 604 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले थे, जिसमें हाई स्कोर 97* रनों का रहा था।
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।