Asia Cup 2025: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद से अब एक महीने तक टीम इंडिया के पास कोई शेड्यूल नहीं है। सितंबर में भारत को एशिया कप टूर्नामेंट खेलना है। जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में वापसी हो सकती है।
Shreyas Iyer: खत्म होने वाला है श्रेयस अय्यर का वनवास, एशिया कप के साथ इस टेस्ट सीरीज में होगी वापसी

Table of Contents
Asia Cup 2025, Shreyas Iyer: एशिया कप का शेड्यू तो जारी हो चुका है पर इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान अगस्त के तीसरे हफ्ते में हो सकता है।
एशिया कप 2025 से टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का कमबैक देखने को मिल सकता है। अय्यर को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया था। एशिया कप के बाद से अय्यर की टेस्ट टीम में भी वापसी की संभावना जताई जा रही है।
Shreyas Iyer ने BCCI कॉन्ट्रैक्ट में दोबारा बनाई जगह
श्रेयस अय्यर को पिछले साल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन उन्होंने अपनी मेहमत और लगन के दम पर न सिर्फ BCCI के कॉन्ट्रैक्ट में दोबारा से जगह हासिल की बल्कि आईपीएल में अपनी टीम पंजाब किंग्स को फाइनल तक लेकर गए।

श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी
आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के बल्ले से जमकर रन बरसे लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की एशिया कप 2025 से टीम इंडिया दोबार एंट्री हो सकती है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्योंकि अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 होना है।
🚨 SHREYAS IYER SET TO MAKE A COMEBACK 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2025
- Shreyas Iyer likely to be included in the Asia Cup & Home Test series against West Indies. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/ifqbtDiFaw
🚨 IYER LOCKED FOR ALL FORMATS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 7, 2025
- The selectors likely to pick Shreyas Iyer for Asia Cup 2025 and home Test series. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/YS8bb9ANh4
टेस्ट में भी हो सकती है अय्यर की वापसी
टी20 के बाद अय्यर को टीम इंडिया की टेस्ट टीम के लिए भी चुना जा सकता है। श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल यानी 2024, फरवरी में विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। श्रेयस अय्यर ने 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।