ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी! सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को किया नजरअंदाज? जानें पूरा मामला

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। उन्हें एशिया कप के लिए चुनी गई टीम से बाहर कर दिया गया, जिससे पूरे देश में उनके लिए सहानुभूति और सवालों की लहर दौड़ गई।

iconPublished: 06 Sep 2025, 10:53 AM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 10:58 AM

Shreyas Iyer Likely Lead India A Team: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दुबई में हैं। जहां टीम इंडिया एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है। एशिया कप के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तब सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर की हुई थी। क्योंकि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी। अब अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जुड़ी खबर ये आ रही है कि सेलेक्टर्स अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें ये जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है। जिसमें उन्हें टीम का कप्तान बनाए जाने की चर्चा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अय्यर करेंगे कप्तानी!

ऑस्ट्रेलिया की ‘ए’ टीम भारत दौरे पर आ रही है और सेलेक्टर्स की नजर श्रेयस इय्यर (Shreyas Iyer) पर टिकी है। क्रिकेटबज की एक रिपोर्ट के अनुसाल दरअसल, चयनकर्ताओं के सामने अब बड़ा सवाल यह नहीं है कि इय्यर टीम में शामिल होंगे या नहीं, बल्कि यह है कि उन्हें टीम में कौन-सी भूमिका मिलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रेयस इय्यर को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। संभव है कि उन्हें कप्तानी दी जाए या फिर उन्हें बतौर सीनियर बल्लेबाज टीम का सहारा बनाया जाए।

आपको बता दें कि भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ऐसी चर्चाएं हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की ओर से खेल सकते हैं। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चला है कि अगर रोहित खेलते भी हैं, तो चयनकर्ता उन्हें क्या जिम्मेदारियां सौंप सकते हैं। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि चयनकर्ता उन्हें कप्तानी से हटा सकते हैं या नहीं।

Shreyas Iyer का हालिया प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, पहली पारी में उनका बल्ला नहीं चला और खलील अहमद ने उन्हें 25 रन पर आउट कर दिया। वैसे, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद, अय्यर की कप्तानी में मुंबई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 जीतने में सफल रही। वहीं, आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में सफल रहे।

Shreyas Iyer likely lead India A team against Australia A reports says

ऑस्ट्रेलिया ए का भारत दौरा

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो चार दिवसीय अनऑफिशियल रेड बॉल के मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 16 से 19 सितंबर और दूसरा 23 से 26 सितंबर तक लखनऊ में होगा। इसके बाद, दोनों टीमों के बीच तीन अनऑफिशियल वनडे मैच खेले जाएंगे, जो 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में होंगे।

Read More Here:

मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News