श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, IND vs SA वनडे सीरीज से पहले हो जाएंगे फिट!

Shreyas Iyer: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की चोट और रिकवरी को लेकर एक बड़ा सकारात्मक अपडेट सामने आया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी।

iconPublished: 28 Oct 2025, 07:23 PM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 11:34 PM

Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ी अपडेट सामने आई है। फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए ये राहत भरी खबर है कि अय्यर अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं और संभावना है कि वो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी वनडे सीरीज़ में टीम का हिस्सा बनेंगे।

सिडनी में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान श्रेयस अय्यर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कैसे लगी थी Shreyas Iyer को चोट?

मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने डीप में एक कठिन कैच पकड़ने की कोशिश की। उसी दौरान उन्हें अचानक तेज दर्द महसूस हुआ और वह मैदान पर असहज दिखे। जल्द ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उनकी प्लीहा (Spleen) में चोट है और जरूरी होने पर हल्की सर्जरी करनी पड़ी। कुछ समय तक वह आईसीयू में भी रहे, हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है और वह रिकवरी के चरण में हैं।

अस्पताल में मनोबल मजबूत

बावजूद इसके कि श्रेयस अय्यर को चोट की वजह से अस्पताल में समय बिताना पड़ा, उनका मनोबल कम नहीं हुआ। क्रिकबज की जानकारी के अनुसार, वो लगातार अपने साथियों और दोस्तों के संपर्क में हैं। उनके करीबी दोस्त उन्हें घर का बना भोजन भी पहुंचा रहे हैं। इस दौरे के बाद श्रेयस कुछ दिनों तक ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बिताने वाले थे, लेकिन ये समय उन्हें अस्पताल में ही गुजारना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया के डॉक्टर रिजवान खान उनके साथ मौजूद रहे, वहीं बीसीसीआई ने उनके परिवार के एक सदस्य को भी सिडनी बुलाने की तैयारी की है।

IND vs SA वनडे सीरीज शेड्यूल

  • पहला वनडे: 30 नवंबर, गुवाहाटी
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल