Shreyas Iyer: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की चोट और रिकवरी को लेकर एक बड़ा सकारात्मक अपडेट सामने आया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी।
श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, IND vs SA वनडे सीरीज से पहले हो जाएंगे फिट!
Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ी अपडेट सामने आई है। फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए ये राहत भरी खबर है कि अय्यर अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं और संभावना है कि वो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी वनडे सीरीज़ में टीम का हिस्सा बनेंगे।
सिडनी में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान श्रेयस अय्यर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कैसे लगी थी Shreyas Iyer को चोट?
मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने डीप में एक कठिन कैच पकड़ने की कोशिश की। उसी दौरान उन्हें अचानक तेज दर्द महसूस हुआ और वह मैदान पर असहज दिखे। जल्द ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उनकी प्लीहा (Spleen) में चोट है और जरूरी होने पर हल्की सर्जरी करनी पड़ी। कुछ समय तक वह आईसीयू में भी रहे, हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है और वह रिकवरी के चरण में हैं।
Prayers for Shreyas Iyer 🙏💔
— Pitch Perfect (@pitchperfec_) October 27, 2025
He was rushed to the ICU after injuring himself while taking a terrific catch — putting everything on the line for the team. Thankfully, he’s stable now and being well taken care of in Sydney. 🏥🇮🇳
BCCI has confirmed that arrangements are being… pic.twitter.com/5hnxBqcrAD
अस्पताल में मनोबल मजबूत
बावजूद इसके कि श्रेयस अय्यर को चोट की वजह से अस्पताल में समय बिताना पड़ा, उनका मनोबल कम नहीं हुआ। क्रिकबज की जानकारी के अनुसार, वो लगातार अपने साथियों और दोस्तों के संपर्क में हैं। उनके करीबी दोस्त उन्हें घर का बना भोजन भी पहुंचा रहे हैं। इस दौरे के बाद श्रेयस कुछ दिनों तक ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बिताने वाले थे, लेकिन ये समय उन्हें अस्पताल में ही गुजारना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया के डॉक्टर रिजवान खान उनके साथ मौजूद रहे, वहीं बीसीसीआई ने उनके परिवार के एक सदस्य को भी सिडनी बुलाने की तैयारी की है।
Shreyas Iyer underwent surgery for a spleen injury.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2025
-Currently he has been taking phone calls, eating home-cooked meals arranged by local friends, and managing his routine chores on his own. (Cricbuzz). pic.twitter.com/mqgKRdYJbL
IND vs SA वनडे सीरीज शेड्यूल
- पहला वनडे: 30 नवंबर, गुवाहाटी
- दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम
Read More Here: