Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया में कैच लेते हुए श्रेयस अय्यर को लगी भयंकर चोट, पहुंचे अस्पताल; BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इंजरी पर BCCI ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे में कैच लेने के दौरान चोट लगी थी। कैच लेने के बाद अय्यर मैदान से बाहर चले गए थे।
बता दें कि पहली पारी के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लपका। अय्यर ने उल्टा भागते हुए लंबी डाइव लगाकर कैच लिया था। कैच लेने के बाद वह जमीन पर जोर से गिरे थे और काफी दर्द में दिखाई दिए थे।
बीसीसीआई ने दिया अपडेट (Shreyas Iyer)
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "श्रेयस अय्यर को लेफ्ट रिब केज में इंजरी हुई। उन्हें आगे की जांच और चोट के आकलन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।"
UPDATE - Shreyas Iyer sustained an injury to his left rib cage while fielding. He has been taken to the hospital for further evaluation and assessment of his injury.#AUSvIND pic.twitter.com/UFffBiGxsF
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
हालांकि बीसीसीआई की अपडेट में यह नहीं बताया गया कि क्या वह सिडनी वाले वनडे मुकाबले में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे या नहीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर की इंजरी आगे क्या अपडेट आता है।
पिछले मैच में लगाया था अर्धशतक (Shreyas Iyer)
बताते चलें कि एडिलेड में खेले गए पिछले यानी दूसरे मैच में अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 77 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रन स्कोर किए थे। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी थी।

पहले मैच में रहे थे फ्लॉप
वहीं पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने 24 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए थे। अय्यर बीते लंबे वक्त से मेन इन ब्लू के लिए अहम मिडिल ऑर्डर का किरदार निभा रहे हैं।