Shreyas Iyer: टीम इंडिया के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक मैच के दौरान लगी गंभीर चोट के बाद अय्यर अब रिकवरी की राह पर हैं।
श्रेयस अय्यर की वापसी की उलटी गिनती शुरू! नेट्स में बहाया पसीना, न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में मिलेगा मौका?
Shreyas Iyer Injury Update: ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी गंभीर चोट के बाद भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे अय्यर ने अब अपनी रिकवरी और रिहैब प्रक्रिया तेज कर दी है।
इसी सिलसिले में उन्होंने इस सप्ताह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) का दौरा किया, जो पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के नाम से जाना जाता था और बेंगलुरु में स्थित है।
श्रेयस अय्यर इंजरी अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की रिकवरी की शुरुआत जिम सेशन और हल्के नेट अभ्यास से की जा रही है। फिलहाल उनकी ट्रेनिंग पर विशेषज्ञों की करीबी नजर है, ताकि किसी तरह का जोखिम न लिया जाए। दिलचस्प बात ये है कि बेंगलुरु स्थित इसी सेंटर में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मुकाबले भी खेले जा रहे हैं और हाल ही में विराट कोहली ने भी यहीं से टूर्नामेंट में वापसी की थी।
🚨 GOOD NEWS FOR INDIAN FANS 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 25, 2025
- Shreyas Iyer is likely to be available for the later stages of Vijay Hazare Trophy. And New Zealand ODI series will be touch and go but possible for him. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/eYMX2MmMs8
अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में मिलेगा मौका?
रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि फिलहाल श्रेयस अय्यर पूरी तरह दर्दमुक्त हैं और शुरुआती रिकवरी में कोई "रेड फ्लैग" नजर नहीं आया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चार से छह दिन तक उनके फिटनेस स्तर का आकलन किया जाएगा, जिसके बाद उनकी वापसी को लेकर स्पष्ट टाइमटेबल तैयार किया जाएगा। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी अभी पूरी तरह तय नहीं मानी जा रही है।
Vice-captain Shreyas Iyer is working hard to make a comeback in the ODI series vs NZ. 🇮🇳
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) December 25, 2025
- Likely to play in VHT on 6/8 Jan. 🤞 pic.twitter.com/86Pg6lAoMt
Shreyas Iyer ने नेट्स में बहाया पसीना
रिपोर्ट में बताया गया है कि बेंगलुरु जाने से पहले श्रेयस अय्यर ने मुंबई में बल्लेबाजी अभ्यास किया था। उन्होंने करीब एक घंटे तक नेट्स में बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्हें किसी तरह का दर्द या परेशानी महसूस नहीं हुई। ये संकेत टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के लिए काफी सकारात्मक माना जा रहा है।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन