चोट से वापसी के साथ ही श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया है वही एक धाकड़ खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गया है।
Shreyas Iyer: चोट से वापसी करते ही श्रेयस अय्यर बने टीम के कप्तान, ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर
Table of Contents
चोट से उबरकर वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के लिए यह हफ्ता बेहद खास साबित हुआ है। एक तरफ उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली, तो दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। अय्यर को अचानक टीम का कप्तान बना दिया गया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है।
इस बदलाव के पीछे टीम की मजबूरी और अय्यर का अनुभव दोनों बड़ी वजह माने जा रहे हैं। चोट के चलते एक धाकड़ खिलाड़ी के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने बिना देर किए नेतृत्व में बदलाव किया और जिम्मेदारी सीधे श्रेयस अय्यर के कंधों पर डाल दी।
विजय हजारे ट्रॉफी में Shreyas Iyer को मिली कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर निभा रहे थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऐसे में मुंबई टीम की कमान अब अय्यर संभालेंगे, जो लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं।

MCA ने बयान जारी कर दी जानकारी
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 5 जनवरी को आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि शेष लीग स्टेज मुकाबलों के लिए श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है। एसोसिएशन ने भरोसा जताया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अय्यर के अनुभव से टीम को अहम मुकाबलों में फायदा मिलेगा।
शार्दुल ठाकुर का बाहर होना टीम के लिए झटका
शार्दुल ठाकुर का चोट के कारण बाहर होना मुंबई के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए पहचाने जाने वाले शार्दुल की गैरमौजूदगी में टीम को संतुलन बनाने की चुनौती होगी। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी अय्यर को सौंपकर टीम मैनेजमेंट ने स्थिरता लाने की कोशिश की है।

BCCI की फिटनेस रिपोर्ट पर टिका आगे का फैसला
लीग स्टेज के बाद अय्यर कप्तान बने रहेंगे या नहीं, यह पूरी तरह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयन से पहले उनकी फिटनेस का आकलन किया जाना है। अगर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट घोषित किया जाता है, तो नॉकआउट मुकाबलों के लिए मुंबई को नए कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती है। फिलहाल अय्यर बाकी लीग मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन