Shreyas Iyer: पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर? उपकप्तान की फिटनेस अपडेट ने बढ़ाई चिंता

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में श्रेयस अय्यर का खेलना अभी पूरी तरह तय नहीं है। उनकी फिटनेस पर अभी भी असमजंस बना हुआ है।

iconPublished: 04 Jan 2026, 09:27 PM
iconUpdated: 04 Jan 2026, 09:36 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के खेमे से एक अहम अपडेट सामने आया है, जिसने टीम मैनेजमेंट और फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर का पहले वनडे में खेलना अभी पूरी तरह तय नहीं माना जा रहा है। हालांकि उनका नाम स्क्वॉड में शामिल है, लेकिन आखिरी फैसला फिटनेस क्लीयरेंस पर टिका हुआ है।

सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होनी है और उससे पहले भारतीय टीम किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को लेकर चयनकर्ताओं और मेडिकल टीम की नजरें उनके हर मूवमेंट पर टिकी हुई हैं।

BCCI की क्लीयरेंस पर टिका Shreyas Iyer का खेलना

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, लेकिन उनके चयन के साथ एक शर्त भी जुड़ी है। उनका खेलना पूरी तरह से BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से मिलने वाली अंतिम फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगा।

Shreyas Iyer did not take the field in the second innings, Rajasthan Royals vs Punjab Kings, IPL 2025, Jaipur, May 18, 2025

अय्यर (Shreyas Iyer) को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी से संतुष्ट जरूर है, लेकिन पूरी तरह आश्वस्त होने से पहले वह मैच फिटनेस का आकलन करना चाहती है।

पहले मैच को लेकर क्यों बनी हुई है असमंजस की स्थिति

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के वनडे टीम में खेलने की संभावना काफी ज्यादा है। सूत्रों का कहना है कि वह लगभग पूरी तरह फिट हैं और पहले मैच के लिए 99 प्रतिशत उपलब्ध माने जा रहे हैं। हालांकि COE को एक प्रतिशत का संदेह इस बात को लेकर है कि क्या वह लगातार 100 ओवर तक मैदान पर रह पाएंगे। इसी वजह से विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों को उनकी फिटनेस जांचने का अहम जरिया माना जा रहा है।

Shreyas Iyer is helped off the ground after taking a pain-causing catch to dismiss Alex Carey, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025

विजय हजारे ट्रॉफी में फिटनेस टेस्ट की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेलने के लिए जयपुर में मुंबई टीम से जुड़ सकते हैं। अगर उन्हें हरी झंडी मिल जाती है, तो वह तुरंत बड़ौदा के लिए रवाना होंगे। वहीं अगर अब भी कोई संदेह रहता है, तो 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उतरकर वह अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं और इसके बाद वडोदरा में टीम इंडिया को जॉइन करेंगे। चयन समिति के सदस्यों की मौजूदगी भी जयपुर में बताई जा रही है, जिससे साफ है कि अय्यर की हर पारी पर पैनी नजर होगी।

Read more: IND vs NZ: मोहम्मद शमी को नजरअंदाज करना BCCI को पड़ा भारी! फैंस ने सोशल मीडिया पर अगरकर-गंभीर से मांगा जवाब

हार्दिक पांड्या IND vs NZ वनडे सीरीज से बाहर क्यों? BCCI ने खुद बताई वजह, जानिए पूरा माजरा

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के उपकप्तान, लेकिन खेलने पर क्यों मंडराया संकट?