Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में चयन न होने पर श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
'और क्या करे श्रेयस अय्यर...' बेटे को एशिया कप 2025 से बाहर किए जाने पर भड़के पिता, चयन समिति पर उठाए सवाल

Shreyas Iyer Father Raised Questions on BCCI: भारतीय टीम 10 सितंबर से एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। जिसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। जब से एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, श्रेयस अय्यर सुर्खियों में आ गए हैं और उनसे जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। इसके पीछे की वजह उनका एशिया कप के लिए टीम से बाहर होना है।
अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पिता संतोष अय्यर ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बीसीसीआई की चयन समिति पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं और शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
श्रेयस के पिता ने उठाए सवाल
श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने चयन न होने पर अपनी नाराजगी जताई है। 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए संतोष अय्यर ने सवाल किया, "मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा? वह सालों से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और अब पंजाब किंग्स तक। उसने केकेआर को 2024 का आईपीएल खिताब भी जिताया और इस साल पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया।"
Shreyas Iyer's father said "I don’t know what else Shreyas has to do to make it to the Indian T20 team. He has been performing so well in the IPL year after year, from Delhi Capitals to Kolkata Knight Riders to Punjab Kings, and that too as a captain. He even captained KKR to the… pic.twitter.com/qoiIixKqVM
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 21, 2025
संतोष अय्यर ने आगे कहा, "मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें भारतीय कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम उन्हें टीम में तो चुनो। अगर उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया जाता है, तो उनके चेहरे पर कोई असंतोष नहीं दिखता। वह बस कहते हैं, 'यह मेरी किस्मत है, अब मैं कुछ नहीं कर सकता।' वह हमेशा शांत रहते हैं। वह किसी को दोष नहीं देते, लेकिन अंदर ही अंदर वह स्वाभाविक रूप से निराश होंगे।"
चीफ सिलेक्टर ने दी थी सफाई
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर करने की वजह उनकी गलती नहीं, बल्कि टीम में जगह की कमी थी। अगरकर ने कहा, "श्रेयस अय्यर का टीम से बाहर रहना अफसोस की बात है। इसमें न तो उनकी गलती है और न ही हमारी। उन्हें बस थोड़ा इंतजार करना होगा, उनका मौका आएगा।"
AJIT AGARKAR ON SHREYAS IYER. 🗣️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 19, 2025
"With respect to Shreyas, who can he replace? It's not his fault, but neither ours". pic.twitter.com/61SnMvvV6N
शानदार फॉर्म में थे Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर इस साल के आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे, जहां उन्होंने 17 मैचों में 175 से अधिक के स्ट्राइक रेट और 50.33 के औसत से 604 रन बनाए। यूएई की धीमी पिचों पर स्पिनरों को खेलने की उनकी क्षमता और बड़े शॉट लगाने की उनकी खास शैली को देखते हुए, उन्हें टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद थी।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के मैच दुबई में आयोजित किए गए थे। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने 5 मैचों में 48.60 के औसत से 243 रन बनाए। जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे।
Read More Here:
Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई