Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में कैच पकड़ते वक्त पसलियों में चोट आ गई थी। अय्यर की चोट पर अब बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है।
Shreyas Iyer सिडनी के हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कब लौटेंगे भारत? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
Table of Contents
Shreyas Iyer Injury Update: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया इस वक्त 5 मैचों की टी20 सीरीज खएल रही है। इससे पहले भारतीय टीम कंगारूओं के खिलाफ वनडे सीरीज खेल चुकी है। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रेयस अय्यर को कैच पकड़ने के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी।
श्रेयस अय्यर की ये तोट इतनी भयानक थी कि उन्हें तुरंत की मैदान छोड़ना पड़ा था और उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां ये पता चला था कि उनकी पसलियों में चोट आ गई है।

Shreyas Iyer पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट
बीसीसीआई ने शनिवार, 1 नवंबर को अय्यर की इंजरी पर तीसरा अपडेट जारी कर बताया कि उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। हालांकि वह अभी भारत नहीं लौटेंगे। श्रेयस अय्यर आगे की जांच के लिए फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे और उड़ान भरने के लिए फिट पाए जाने पर भारत लौट आएंगे। श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय पेट में गंभीर चोट लगी थी।
🚨 Medical update on Shreyas Iyer
— BCCI (@BCCI) November 1, 2025
The BCCI Medical Team, along with specialists in Sydney and India, are pleased with his recovery, and he has been discharged from the hospital today.
Details 🔽 | #TeamIndia https://t.co/g3Gg1C4IRw
Shreyas Iyer को लाइव मैच में लगी थी गंभीर चोट
दरअसल, मैच के दौरान ही चोट की गंभीरता का पता चल गया और तुरंत मेडिकल टीम ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने का फैसला किया था। शुरुआत में उन्हें ICU में भी रखा गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ मिलकर श्रेयस का इलाज किया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं।
Shreyas SUPERMAN Iyer! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2025
Puts his body on the line for #TeamIndia and gets the much needed wicket. 🙌💙#AUSvIND 👉 3rd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/0evPIuAfKW pic.twitter.com/LCXriNqYFy
अय्यर का फिट होना जरूरी
भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर का जल्द से जल्द ठीक होना बेहद जरूरी है। अय्यर तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और 4 नंबर पर टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। अय्यर की इंजरी और उनकी वापसी पर बीसीसीआई काफी तेजी से काम कर रही है। उम्मीद है कि वह जल्द भी मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया अभी टी20 सीरीज खेल रही है। हालांकि अय्यर इस टीम का हिस्सा नहीं थे।
मेलबर्न में फिफ्टी लगाते ही अभिषेक शर्मा ने मारी सूर्यकुमार यादव के क्लब में एंट्री, देखें रिकॉर्ड्स