Shreyas Iyer सिडनी के हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कब लौटेंगे भारत? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में कैच पकड़ते वक्त पसलियों में चोट आ गई थी। अय्यर की चोट पर अब बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Nov 2025, 11:12 AM
iconUpdated: 01 Nov 2025, 11:25 AM

Shreyas Iyer Injury Update: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया इस वक्त 5 मैचों की टी20 सीरीज खएल रही है। इससे पहले भारतीय टीम कंगारूओं के खिलाफ वनडे सीरीज खेल चुकी है। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रेयस अय्यर को कैच पकड़ने के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी।

श्रेयस अय्यर की ये तोट इतनी भयानक थी कि उन्हें तुरंत की मैदान छोड़ना पड़ा था और उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां ये पता चला था कि उनकी पसलियों में चोट आ गई है।

Shreyas Iyer out of ICU from Sydney hospital laceration to the spleen during IND vs AUS 3rd ODI
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट

बीसीसीआई ने शनिवार, 1 नवंबर को अय्यर की इंजरी पर तीसरा अपडेट जारी कर बताया कि उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। हालांकि वह अभी भारत नहीं लौटेंगे। श्रेयस अय्यर आगे की जांच के लिए फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे और उड़ान भरने के लिए फिट पाए जाने पर भारत लौट आएंगे। श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय पेट में गंभीर चोट लगी थी।

Shreyas Iyer को लाइव मैच में लगी थी गंभीर चोट

दरअसल, मैच के दौरान ही चोट की गंभीरता का पता चल गया और तुरंत मेडिकल टीम ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने का फैसला किया था। शुरुआत में उन्हें ICU में भी रखा गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ मिलकर श्रेयस का इलाज किया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं।

अय्यर का फिट होना जरूरी

भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर का जल्द से जल्द ठीक होना बेहद जरूरी है। अय्यर तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और 4 नंबर पर टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। अय्यर की इंजरी और उनकी वापसी पर बीसीसीआई काफी तेजी से काम कर रही है। उम्मीद है कि वह जल्द भी मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया अभी टी20 सीरीज खेल रही है। हालांकि अय्यर इस टीम का हिस्सा नहीं थे।

Read More: 'एक-दो दिन में...' एशिया कप ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट, अब मोहसिन नकवी को ड्रामा पड़ेगा भारी, BCCI लेगा एक्शन

मेलबर्न में फिफ्टी लगाते ही अभिषेक शर्मा ने मारी सूर्यकुमार यादव के क्लब में एंट्री, देखें रिकॉर्ड्स

IND vs AUS: दूसरे टी20 में क्यों हर्षित राणा को शिवम दुबे से ऊपर बैटिंग का मिला मौका? अभिषेक शर्मा ने खोला राज