Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली। वहीं, स्क्वाड घोषणा से पहले उन्होंने दलीप ट्रॉफी में कप्तानी का बड़ा ऑफर ठुकरा दिया था, जिसका अब उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
एशिया कप 2025 से पहले श्रेयस अय्यर के ठुकराया कप्तानी का ऑफर, अब हुआ बड़ा नुकसान

Shreyas Iyer declined captaincy: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस को एशिया कप 2025 के स्क्वाड में मौका नहीं मिला था। उन्हें बाहर रखे जाने की वजह से काफी चर्चा भी हुई थी। वही रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर ने दलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया था।
चयनकर्ताओं ने सबसे पहले उन्हें ही कप्तानी सौंपने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उनके इनकार के बाद यह जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर को दे दी गई। हालांकि श्रेयस ने टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए खुद को उपलब्ध जरूर बताया।
Shreyas Iyer ने क्यों ठुकराई कप्तानी?
टाइम्स ऑफ़ इंडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एशिया कप 2025 की टीम में जगह मिलने की उम्मीद कर रहे थे और इसके लिए वे अपने निजी कोच प्रवीण आमरे के साथ व्हाइट-बॉल क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू करना चाहते थे। एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होना है, जबकि दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल 4 से 7 सितंबर के बीच खेले जाएंगे। ऐसे में अगर अय्यर टीम का हिस्सा होते, तो फाइनल स्टेज में उपलब्ध नहीं रह पाते।
टीम इंडिया से बाहर, आलोचनाओं की बौछार
हालांकि इन तमाम उम्मीदों के बीच अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप 2025 की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली। पंजाब किंग्स (PBKS) को एक दशक बाद आईपीएल के फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान अय्यर का नाम स्क्वाड से गायब होना फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
संजय मांजरेकर का रिएक्शन
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा "श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एशिया कप टीम में जगह न बनाना वाकई हैरान करने वाला है। घरेलू क्रिकेट को लेकर उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन वापसी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की। इसके बाद आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेमिसाल रहा। एवरेज 50 से ऊपर, स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा और हर मैच में गेम चेंजर की भूमिका निभाना… ऐसे खिलाड़ी को बाहर रखना समझ से परे है।"