Shreyas Iyer के फैंस का दिल तोड़ सकती है ये खबर! अभी नहीं होगी टीम में वापसी; कमबैक को लेकर आया बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब वह अपनी चोट से उभर रहे हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Nov 2025, 03:40 PM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 11:34 PM

Shreyas Iyer Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनकी पसलियों में चोट आ गई थी। जिसके बाद उनका ऑपरेशन भी हुआ। अब अय्यर के कमबैक पर बड़ा अपडेट आया है जो उनके फैंस का दिल तोड़ सकता है।

अय्यर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इंटरनल ब्लीडिंग के चलते उनका ऑपरेशन भी करना पड़ा था। अब वह अपनी चोट से उभर रहे हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Shreyas Iyer की चोट पर आया अपडेट

श्रेयस अय्यर की सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार श्रेयस के मैदान पर लौटने में अभी और समय लगेगा और उनकी रिकवरी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। उनकी रिकवरी को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

Shreyas Iyer Injury Update
Shreyas Iyer Injury Update

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी हफ्ते मुंबई में श्रेयस का उनके घर के पास एक अल्ट्रासोनोग्राफी (यूएसजी) टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट को देश के प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टर दिनशा पार्डीवाला ने जांचा।

दो महीने बाद दोबारा होगा Shreyas Iyer का स्कैन्स

स्कैन में सुधार दिखाई दिया है, लेकिन उन्हें अगले एक महीने तक किसी भी ऐसी गतिविधि से दूर रहने की सलाह दी गई है जो पेट के अंदर दबाव बढ़ा सकती है। एक महीने तक वो अपनी डेली रुटीन के अलावा हल्की एक्सरसाइज कर सकते हैं। साथ ही साथ वो एक महीने तक ऐसी कोई एक्सरसाइज नहीं करेंगे जिससे उनके पेट पर दबाव पड़े।

लगभग दो महीने के बाद उनका एक और यूएसजी टेस्ट कराया जाएगा जिसके आधार पर यह तय किया जाएगा कि वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू कर पाएंगे या नहीं।

SA और NZ के खिलाफ नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर

अगले स्कैन की रिपोर्ट के बाद ही फैसला होगा कि श्रेयस कब से सक्रिय ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। इसके बाद अब तय है कि श्रेयस साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं आगे भी उनके अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने पर अनिश्चितता की स्थिति है।

Read More: 'खुद माहौल बनाना पड़ेगा...', कुलदीप यादव से बोले ऋषभ पंत; स्टंप माइक से मजेदार बातचीत वायरल

KL Rahul: गुवाहाटी टेस्ट में केएल राहुल ने टपकाया 'लड्डू' कैच, हर जगह हो रही थू-थू; देखें VIDEO

Ashes 2025-26: शर्मनाक! एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदा; 2 दिन से पहले मैच खत्म!