Shreyas Iyer को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब वह अपनी चोट से उभर रहे हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
Shreyas Iyer के फैंस का दिल तोड़ सकती है ये खबर! अभी नहीं होगी टीम में वापसी; कमबैक को लेकर आया बड़ा अपडेट
Table of Contents
Shreyas Iyer Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनकी पसलियों में चोट आ गई थी। जिसके बाद उनका ऑपरेशन भी हुआ। अब अय्यर के कमबैक पर बड़ा अपडेट आया है जो उनके फैंस का दिल तोड़ सकता है।
अय्यर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इंटरनल ब्लीडिंग के चलते उनका ऑपरेशन भी करना पड़ा था। अब वह अपनी चोट से उभर रहे हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
Shreyas Iyer की चोट पर आया अपडेट
श्रेयस अय्यर की सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार श्रेयस के मैदान पर लौटने में अभी और समय लगेगा और उनकी रिकवरी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। उनकी रिकवरी को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी हफ्ते मुंबई में श्रेयस का उनके घर के पास एक अल्ट्रासोनोग्राफी (यूएसजी) टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट को देश के प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टर दिनशा पार्डीवाला ने जांचा।
दो महीने बाद दोबारा होगा Shreyas Iyer का स्कैन्स
स्कैन में सुधार दिखाई दिया है, लेकिन उन्हें अगले एक महीने तक किसी भी ऐसी गतिविधि से दूर रहने की सलाह दी गई है जो पेट के अंदर दबाव बढ़ा सकती है। एक महीने तक वो अपनी डेली रुटीन के अलावा हल्की एक्सरसाइज कर सकते हैं। साथ ही साथ वो एक महीने तक ऐसी कोई एक्सरसाइज नहीं करेंगे जिससे उनके पेट पर दबाव पड़े।
🚨 Shreyas Iyer unlikely to play ODI vs NZ & I dont see him gettng picked for the T20 WC . Expect s direct comeback in the #PBKS jersey in #IPL2026 depending on how quickly he recovers pic.twitter.com/iVWvpkDzTd
— Aaryan (@SquadSadda32936) November 22, 2025
लगभग दो महीने के बाद उनका एक और यूएसजी टेस्ट कराया जाएगा जिसके आधार पर यह तय किया जाएगा कि वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू कर पाएंगे या नहीं।
SA और NZ के खिलाफ नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर
अगले स्कैन की रिपोर्ट के बाद ही फैसला होगा कि श्रेयस कब से सक्रिय ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। इसके बाद अब तय है कि श्रेयस साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं आगे भी उनके अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने पर अनिश्चितता की स्थिति है।
Read More: 'खुद माहौल बनाना पड़ेगा...', कुलदीप यादव से बोले ऋषभ पंत; स्टंप माइक से मजेदार बातचीत वायरल
KL Rahul: गुवाहाटी टेस्ट में केएल राहुल ने टपकाया 'लड्डू' कैच, हर जगह हो रही थू-थू; देखें VIDEO