एशिया कप से पहले श्रेयस अय्यर पर बड़ा फैसला लेगा BCCI! तीनों फॉर्मेट के मिडिल ऑर्डर में कर सकते हैं कमबैक

Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वनडे में वापसी कर ली है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें अभी भी नजरअंदाज किया जा रहा है। लेकिन अब शायद ऐसा न हो सके।

iconPublished: 08 Aug 2025, 12:36 PM
iconUpdated: 08 Aug 2025, 12:43 PM

Shreyas Iyer Comeback in All Formats: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अब एशिया कप की तैयारियों में जुटी है। इसी बीच, एक रिपोर्ट में श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दावा किया गया है कि अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर अब टी20 और टेस्ट समेत सभी फॉर्मेट के लिए चुने जा सकते हैं। टीम इंडिया के अपकमिंग बिजी शेड्यूल को देखते हुए इसे एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।

अय्यर की वापसी क्यों है जरूरी?

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फिलहाल सिर्फ वनडे टीम में जगह मिलती है, लेकिन अब ये बदलने वाला है। टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों ने बताया, "हमें सभी फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर में अय्यर जैसी क्लास और अनुभव की जरूरत है। इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान हमें यही कमी खली थी। चयनकर्ता जानते हैं कि अय्यर स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अहम साबित होगा।"

Shreyas Iyer Comeback in All Formats Before Asia Cup 2025 Team India Squad Announcement

चोट के कारण टेस्ट क्रिकेट से बाहर हुए थे अय्यर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से टेस्ट टीम से बाहर हैं। उस समय उन्हें पीठ की समस्या और खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब टीम के चयनकर्ताओं का मानना है कि अय्यर ने अपनी गलती से सीख ली है। घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार करने के बाद अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के बाद से उन्होंने सही दिशा में काम किया है।

Shreyas Iyer के इंटरनेशनल क्रिकेट आंकड़े

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक 51 टी20 मैच खेले हैं। इन टी20 मैचों में उन्होंने 30.66 के औसत से 1104 रन बनाए हैं। जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, अपने वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 70 मैचों में 48.22 के औसत से 2845 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने 14 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 36.86 के औसत से 811 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

इंग्लैंड से स्वदेश लौटे DSP Siraj, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन; VIDEO में मियां भाई ने जीता दिल

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?

इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात

Follow Us Google News