Shreyas Iyer Comeback: श्रेयस अय्यर की क्रिकेट के मैदान पर लगभग दो महीने बाद वापसी हो रही है। नवंबर में उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पसलियों में चोट आ गई थी। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से रनों की बारिश देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हुए।
Shreyas Iyer: इंजरी के बाद श्रेयस अय्यर की धमाकेदार वापसी, मैदान पर आते ही कर डाली चौके-छक्के की बौछार
Table of Contents
Shreyas Iyer Comeback: वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद से शानदार वापसी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले का दम दिखाया है। अय्यर ने 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली।
श्रेयस अय्यर की क्रिकेट के मैदान पर लगभग दो महीने बाद वापसी हो रही है। नवंबर में उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पसलियों में चोट आ गई थी। जिसके चलते उन्हें अस्पताल से लेकर रिहैबिलिटेशन में लंबा वक्त गुजारना पड़ा।
Shreyas Iyer ने मुंबई टीम को संभाला
श्रेयस अय्यर की 82 रनों की पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने मुसीबत के वक्त में ये रन बनाए। मुंबई की टीम ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में पहले दो विकेट सस्ते में गंवा दिए थे। जायसवाल 18 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए और सरफराज खान ने 10 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मुशीर खान के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की।

अय्यर का तूफान
अय्यर ने शुरुआत धीमी की, पहली 18 गेंदों पर उन्होंने 8 ही रन बनाए लेकिन जैसे ही उनकी नजरें जमीं, उन्होंने चारों ओर शॉट्स खेले। इस खिलाड़ी ने मयंक डागर, कुशल पाल, अभिषेक कुमार को आड़े हाथों लिया। 20 गेंद डॉट खेलने के बावजूद अय्यर ने हर चौथी गेंद पर बाउंड्री जमाई जो कि कमाल की बात है।
🚨 CAPTAIN SHREYAS IYER SHOW 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2026
- 82 runs from just 53 balls including 10 fours & 3 sixes in Vijay Hazare Trophy, What a return after the injury by the main man. 🔥🤯 pic.twitter.com/hFyRPFT641
Shreyas Iyer का धमाकेदार कमबैक
श्रेयस अय्यर के लिए ये मुकाबला मैच से ज्यादा टेस्ट था। दरअसल अय्यर का न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम में चयन तो हुआ है लेकिन मैच फिटनेस के आधार पर ही वो सीरीज में खेल पाएंगे। यही वजह है कि BCCI ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी का ये मैच खेलकर फिटनेस प्रूव करने के लिए कहा और अब इस खिलाड़ी ने फिटनेस के साथ-साथ अपनी फॉर्म भी साबित की है।
बता दें श्रेयस अय्यर का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में काफी रन उगलता है। इस टूर्नामेंट में उनका औसत 60 से ज्यादा का है। वो 1900 से ज्यादा रन बना चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 7 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं।
वर्ल्ड कप में चोटिल हुई प्रतीक रावल WPL में आएंगी नजर? यूपी वॉरियर्स के कोच ने उठाया राज से पर्दा