"ऐसा क्या लिखा है जो...” Abhishek Sharma ने शतक के बाद निकाला सफेद कागज की पर्ची, श्रेयस अय्यर के रिएक्शन ने SRH फैंस को चौंकाया

IPL 2025 में Abhishek Sharma ने पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रन ठोकते हुए SRH फैंस को समर्पित एक खास नोट दिखाया। उनके इस जश्न को देखकर श्रेयस अय्यर खुद को रोक नहीं पाए और कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में आ गया।

iconPublished: 13 Apr 2025, 02:55 PM
iconUpdated: 13 Apr 2025, 03:01 PM

आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रहे सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने आखिरकार धमाकेदार अंदाज़ में वापसी कर दी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में अभिषेक ने सिर्फ 55 गेंदों पर 141 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और मैच का पासा पलट दिया। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी सेंचुरी SRH के फैंस को समर्पित की और ‘ऑरेंज आर्मी’ के लिए एक नोट निकालकर दिखाया।

Abhishek Sharma के जश्न ने खिंचा सभी का ध्यान:

अभिषेक के इस अनोखे अंदाज़ ने सबका ध्यान खींचा, यहां तक कि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी खुद को रोक नहीं पाए। जैसे ही अभिषेक ने नोट निकाला, अय्यर मज़ाकिया अंदाज़ में उनके पास आए और वो नोट पढ़ने की जिज्ञासा ज़ाहिर की, जिससे डगआउट और स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी हंस पड़े।

श्रेयस अय्यर ने भी इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाज़ी की और सिर्फ 36 गेंदों पर 82 रन बनाए, लेकिन अंत में जीत अभिषेक और SRH की झोली में गई।

अभिषेक का बल्ला बोला

अभिषेक ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 14 चौके और 10 छक्के लगाए और 256.36 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मैच के बाद उन्होंने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा “इस खास दिन के लिए टीम और कप्तान को धन्यवाद। माहौल काफी शांत था, भले ही बल्लेबाज़ी में मुश्किलें आ रही थीं। आज का दिन मेरे लिए और टीम के लिए खास रहा। अगर आपने मुझे ध्यान से देखा हो, तो मैं पीछे के शॉट्स नहीं खेलता, लेकिन इस पिच पर कुछ नए शॉट्स आज़माए जो काफी आसान साबित हुए।”

परिवार की मौजूदगी और हेड के साथ साझेदारी ने दिया आत्मविश्वास

मेरे माता-पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे, ये पल उनके लिए और भी खास रहा। मैं काफी समय से उनका इंतज़ार कर रहा था और टीम भी यही चाहती थी कि वो मौजूद रहें, क्योंकि जब भी वो आते हैं, SRH के लिए कुछ अच्छा होता है।”

Follow Us Google News